16 June 2024
दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहरों और गांव में तेज गर्मी पड़ रही है. इस गर्मी के कारण बहुत से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है.
Credit: AI image
आज आपको एक खास AC के बारे में बताने जा रहे हैं. इस AC को घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं, जैसे कूलर आदि को लगाते हैं.
Credit: AI image
इस AC के टाइप का नाम Portable AC है. यह एक रूम कूलर की तरह होता है, जो पहियों पर होता है. इसे खिसका घर के किसी भी कोने में ले जा सकते हैं.
Credit: AI image
Portable AC को आप डाइनिंग हॉल, बेडरूम या फिर किचन आदि में भी लगा सकते हैं. इस AC का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप छोटे-मोटे फंक्शन आदि में भी यूज़ कर सकते हैं.
Credit: AI image
इस AC को घर के किसी भी कोने में लगा सकते हैं, इसके लिए किसी भी तोड़फोड़ की जरूरत नहीं होती है. इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है.
Credit: AI image
विंडोज और Split AC की तरह ही Portable AC भी गर्म हवा निकालती है. इसके लिए एक एग्जॉस्ट पाइप मिलता है, जिसे घर के बाहर निकालना होगा.
Portable AC को आप ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म या फिर स्थानीय बाजार से खरीद सकते हैं. यह विजय सेल्स, क्रोमा, Amazon, Flipkart आदि पर भी लिस्टेड है.
Portable AC को जब हमने इंटरनेट पर सर्च किया, तो हमें Croma स्टोर पर 1Ton और 1.5 Ton का AC नजर आया.
1 Ton AC Blue Star कंपनी की है, जिसकी कीमत 33 हजार रुपये है. वहीं Croma 1.5 Ton Portable AC की कीमत 43,990 रुपये है.
Credit: AI image