ना विंडो, ना Split, किराएदारों के लिए बेस्ट है ये AC 

14 April 2025

Credit: AI Image

दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहरों में गर्मी शुरू हो चुकी है. इस तपती गर्मी से राहत पाने के लिए अधिकतर लोग AC का इस्तेमाल करते हैं. 

तपती गर्मी से परेशान 

Credit: AI Image

AC लगवाना बहुत ही आसान है, लेकिन कई जगह किराएदार या घर के कुछ कमरे ऐसे होते हैं, जहां तोड़फोड़ कर AC नहीं लगवा पाते हैं. 

तोड़फोड़ होती है मुश्किल 

Credit: AI Image

यहां आज आपको एक खास AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप रूम कूलर की तरह घर के किसी भी कोने में यूज कर सकते हैं. 

जानते हैं खास AC के बारे में 

Credit: AI Image

Portable AC चार व्हील के साथ आता है, जो जमीन पर रखना होता है. इसे घर के किसी कौने में रखा जा सकता है.

घर के किसी भी कौने में रखें 

Credit: AI Image

विंडोज और Split AC को लगाने के लिए दीवार पर ड्रिल या फिर थोड़ी तोड़फोड़ करनी होती है. हालांकि Portable AC के लिए ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं है. 

कोई तोड़फोड़ नहीं 

Credit: AI Image

Portable AC के बाजार में कई ऑप्शन मौजूद हैं. यह 1 Ton में आता है. हालांकि विंडोज और Split AC की तरह इसके कई ऑप्शन नहीं हैं.

बाजार में कई ऑप्शन 

Credit: AI Image

Portable AC की कीमत विंडोज AC की तुलना में थोड़ी ज्यादा होती है. Croma 1 Ton की कीमत 30 हजार रुपये है. 

क्या है कीमत 

Portable AC के एक एग्जॉस्ट पाइप को बाहर निकालना होता है, ताकि उससे निकलने वाली गर्मी को वो बाहर फेंक सकें. 

ऐसे निकलेगी गर्म हवा 

Credit: AI Image

Portable AC को खरीदने से पहले उसके सभी फीचर्स और खामियों को ध्यान से समझ लें. साथ ही उसकी कूलिंग कैपिसिटी के बारे में भी जान लें.

हमेशा रखें ध्यान

Credit: AI Image

विंडोज और स्प्लिट AC की तरह ही Portable AC भी काफी ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी की खपत करता है. तो नया AC खरीदते समय 5 Star BEE रेटिंग का ध्यान रखें. 

पावर सेविंग का रखें ध्यान 

Credit: AI Image