21 April 2025
Credit: AI image
गर्मी आ चुकी हैं और कई लोगों ने इससे राहत पाने के लिए अपने घरों में AC लगवाते हैं. आमतौर पर लोग विंडो या Split AC खरीदते हैं.
Credit: AI Image
विंडोज AC को लगवाने के लिए दीवार को तोड़ना पड़ता है या फिर खिड़की निकालनी पड़ती है. Split के लिए भी दीवार पर ड्रिलिंग करके उसे टांगना पड़ता है.
Credit: Getty
यहां आज आपको पोर्टेबल AC के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके लिए आपको ना तो तोड़फोड़ की जरूरत होगी, ना ही कहीं टांगने की जरूरत होगी.
Credit: AI Image
बाजार में पोर्टेबल AC के कई ऑप्शन हैं, जिसमें Blue Star 1 Ton Portable AC है और इसकी कीमत 33,990 रुपये है. वहीं Croma 1.5 Ton Portable AC की कीमत 43 हजार रुपये है. ये कीमत क्रोमा पोर्टल से ली हैं.
Credit: AI Image
Portable AC पहियों के साथ आता है, इसे आप रूम कूलर की तरह घर में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप घर के किसी भी कोने में खींचकर ले जा सकते हैं.
Credit: AI Image
Portable AC को यूज करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको कहीं भी इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं है. बाजार में ये आसानी से मिल जाता है.
Credit: AI Image
Portable AC को एक रूम से दूसरे रूम तक आसानी से लेकर जा सकता है. ऐसे में घर में गेस्ट के आने पर इसे आसानी से यूज किया जा सकता है.
Credit: AI Image
Portable AC, किराए के घरों में रहने वालों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. इसके लिए आपको कहीं तोड़फोड़ करने की जरूरत नहीं होती है.
Credit: AI Image
Portable AC के अंदर यूजर्स को एक पाइप लगाना होता है. यह पाइप AC से निकलने वाली गर्म हवा को घर से बाहर निकालने का काम करता है.
Credit: AI Image
Portable AC को आप चाहें तो एक जगह से दूसरे स्थान भी आसानी से लेकर जा सकते हैं. इसके लिए आपको पैकिंग बॉक्स को संभाल कर रखना होगा. इससे ये डैमेज नहीं होगा.