ऑनलाइन फ्रॉड में फंसी मशहूर एक्ट्रेस

बिजली के बिल के बहाने ठगे इतने लाख

10 Sep  2023

Aajtak.in

ऑनलाइन फ्रॉड का नया मामला सामने आया है, जहां एक मशहूर एक्ट्रेस को ठगी का शिकार बनाया. अभिनेत्री को धोखा देने के लिए इलेक्ट्रिसिटी बिल का स्कैम किया है. 

मशहूर एक्ट्रेस के साथ ठगी 

दरअसल, महिला एक्ट्रेस के साथ यह स्कैम ऐसे समय हुआ है, जब उनका एक दिन बाद बर्थडे था. दरअसल, यह हादसा 29 अगस्त को सामने आया. 

बर्थडे से एक दिन पहले स्कैम 

दरअसल, अभिनेत्री श्रीलेखा मित्रा ने बताया कि बर्थडे से एक दिन पहले उन्हें एक अनजान कॉल आया, जिसने बैंक खाते से 1 लाख रुपये उड़ा लिए. 

रिसीव हुई अनजान कॉल 

अभिनेत्री ने बताया है कि अनजान व्यक्ति की तरफ से आने वाली कॉल पर एक व्यक्ति थी, जिसने एक Mobile App इंस्टॉल करने की सलाह दी और एक्ट्रेस ने उसे इंस्टॉल भी कर लिया. 

App कराया इंस्टॉल 

श्रीलेखा मित्रा ने बताया कि वह उस दौरान बुखार में थीं, जिसकी वजह से वह स्कैमर्स की चाल को समझ नहीं पाईं. 

पहचानने में आई समस्या 

मोबाइल ऐप इंस्टॉल करने के कुछ समय बाद जब महिला के बैंक अकाउंट से कुछ रुपये कटने लगे, तब उन्हें पता चला कि वह ऑनलाइन स्कैम का शिकार हुई हैं. 

बैंक खाते से कटे रुपये 

एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया. साथ ही उन्होंने कहा है कि आप भी इस तरह के साइबर फ्रॉड से बचकर रहें. उन्होंने बताया कि उनके साथ 1 लाख रुपये से ज्यादा का फ्रॉड. 

सोशल मीडिया पर आपबीती 

ऑनलाइन स्कैम से बचने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि अनजान नंबर से आने वाली कॉल पर आंख बंद करके विश्वास ना करें. हमेशा क्रॉस चेक करें. 

ऐसे रहें सेफ 

ऑनलाइन स्कैम से बचाव के लिए जरूरी है कि किसी भी अनजान फोन कॉल के साथ पर्सनल डिटेल्स, बैंक ओटीपी और बैंक कार्ड डिटेल्स आदि शेयर ना करें. 

शेयर ना करें डिटेल्स