05 November 2021 By : Sachin Dhar Dubey







इन डिवाइसेस से मॉनिटर करें एयर क्वालिटी






दिवाली के बाद एयर पॉल्यूशन काफी बढ़ जाता है. इस टाइम हवा में वायरस और बैक्टीरिया भी काफी तेजी से फैलते हैं. 

ऐसे में जरूरी है आप अपनी सेहत का ख्याल रखें. इसके लिए आप कुछ डिवाइसेस की मदद से पॉल्यूशन चेक कर सकते हैं. 


यहां पर हम आपको उन डिवाइस या ऐप्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप एयर पॉल्यूशन को चेक कर पाएंगे. 

इसके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन एयर प्यूरीफायर का है. इससे ना सिर्फ आप पॉल्यूशन चेक कर सकते हैं बल्कि इससे आपका घर भी बाहर के पॉल्यूशन से सुरक्षित रहेगा.

अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है और आप सिर्फ एयर क्वालिटी को ही चेक करना चाहते हैं तो आप इसके लिए एयर क्वालिटी मॉनिटर डिवाइस ले सकते हैं. 

अगर हवा में कार्बन मोनोऑक्साइड ज्यादा हो रहा है तो ये भी आपके लिए काफी खतरनाक है. इसको मॉनिटर करने के लिए आप मार्केट में उपलब्ध गैस सेंसर को अपने घर में लगवा सकते हैं.

ये डिवाइस डेडली गैस को डिटेक्ट कर अलार्म से आपको इसकी जानकारी दे देगी. 

अगर आप अपने आसपास की एयर क्वालिटी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप मोबाइल ऐप का भी यूज कर सकते हैं. AccuWeather जैसी कई ऐप्स आपको एयर क्वालिटी इंडेक्स के बारे में जानकारी देती हैं. 


इसके अलावा आप इनकी वेबसाइट पर जाकर भी अपने एरिया का एयर क्वालिटी इंडेक्स देख सकते हैं. 


हर शहर में जगह-जगह पर AQI चेक करने के लिए डिवाइस लगे होते हैं. कई ऐप्स यहां से ही डेटा लेकर आपको रियल टाइम बताते हैं. 

टेक की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...