Poco X5 Pro पर कई हजार का डिस्काउंट,

Flipkart पर बंपर ऑफर

16 Sep 2023

Aajtak.in

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Poco X5 Pro 5G पर अच्छा ऑफर मिल रहा है. ये फोन कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. 

कई हजार रुपये का है डिस्काउंट 

Poco X5 Pro 5G को कंपनी ने 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. फिलहाल ये फोन 3 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर उपलब्ध है. 

कितने में हुआ था लॉन्च? 

Flipkart पर ये फोन 19,999 रुपये की शुरुआत कीमत पर मिल रहा है. इस कीमत पर ये फोन एक आकर्षक डील बन जाता है. ये ऑफर कब तक रहेगा इसकी जानकारी नहीं है. 

कितने रुपये में मिल रहा है? 

ये कीमत फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये में मिल रहा है. 

256GB तक स्टोरेज मिलेगा

ये फोन 6.67-inch के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6GB RAM/8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. 

प्रोसेसर कौन सा है? 

फोन Android 12 के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. 

बैटरी और चार्जिंग 

स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर, GPS, डुअल बैंड Wi-Fi और USB Type-C पोर्ट मिलता है. 

सिक्योरिटी फीचर्स

ऑप्टिक्स की बात करें, तो फोन में 108MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है.  

कैमरा कितना मिलता है?