Poco F3 GT भारत में लॉन्च

July 23, 2021
By Saket Singh Baghel

Poco F3 GT स्मार्टफोन को डेडिकेटेड गेमिंग ट्रिगर्स के साथ भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया.

ये कंपनी की ओर से लेटेस्ट गेमिंग फोकस्ड स्मार्टफोन है.

इस नए फोन का मुकाबला वनप्लस के लेटेस्ट OnePlus Nord 2 से होगा. 

Poco F3 GT की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये रखी गई है. 

इसे प्रिडेटर ब्लैक और गनमेटल सिल्वर वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

इसमें Mediatek Dimensity 1200 5G प्रोसेसर मौजूद है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है.

Poco F3 GT की बैटरी 5,065mAh की है

टेक की खबरें पढ़ें यहां