By: Aajtak.in
POCO ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. POCO C51 कंपनी का नया डिवाइस है, जो एंट्री लेवल बजट में आता है. इसे आप दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसमें आपको डुअल सिम सपोर्ट और Android 13 (Go Edition) मिलता है.
हैंडसेट 6.52-inch के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता था. डिवाइस वाटरड्रॉप स्टाइल लॉन्च के साथ आता है. (तस्वीर प्रतीकात्मक)
इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को आप 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. (तस्वीर प्रतीकात्मक)
ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा मिलता है, जिसका मेन लेंस 8MP का है. इसके अलावा एक सेकेंडरी डेप्थ सेंसर दिया गया है. (तस्वीर प्रतीकात्मक)
वहीं फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. (तस्वीर प्रतीकात्मक)
डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस, Glonass, Beidou, माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक होल मिलता है. (तस्वीर प्रतीकात्मक)
कीमत की बात करें तो हैंडसेट सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज में आता है. इस वेरिएंट का दाम 8,499 रुपये है. इसे आप पावर ब्लैक और रॉयल ब्लू कलर में खरीद सकते हैं. (तस्वीर प्रतीकात्मक)
स्मार्टफोन Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी सेल 10 अप्रैल को होगी. फोन 7999 रुपये के स्पेशल लॉन्च ऑफर पर मिलेगा. इस पर 700 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी है.(तस्वीर प्रतीकात्मक)