मिलेगी 6GB और 5000mAh की बैटरी
भारत में POCO ब्रांड ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो POCO C51 का 6GB + 128GB वेरिएंट है. इस फोन में 6GB और 5000mAh की बैटरी मिलती है.
POCO C51 पहले सिंगल वेरिएंट में आता था, जिसमें 4GB + 64GB स्टोरेज मिलती थी. लेकिन अब कंपनी ने 8,999 रुपये में 6GB + 128GB को पेश कर दिया है.
पोको के इस स्मार्टफोन को ईकॉमर्स पोर्टल Flipkart से 6 सितंबर दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा. यह फोन Royal Blue और Power Black कलर वेरिएंट में आता है.
लॉन्चिंग ऑफर के तहत SBI Bank 10 प्रतिशत (900 रुपये) का डिस्काउंट दे रहा है, जिसके बाद इसकी इफेक्टिव कीमत 8099 रुपये हो जाएगी.
POCO C51 में 6.52 inch LCD डिस्प्ले दिया है. इसमें HD+ (1600 × 720 pixel) रेजोल्यूशन मिलता है. इसमें 400 nits की पीक ब्राइटनेस और 60Hz का रिफ्रेश रेट्स है. इसमें वॉटरड्रॉप नॉच मिलती है.
POCO C51 में Octa-core MediaTek Helio G36 प्रोसेसर के साथ IMG PowerVR GE8320 GPU मिलता है. इसके अलावा लेटेस्ट वेरिएंट में 6GB Ram और 128GB स्टोरेज दी है.
POCO C51 में 5000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है, जिसे चार्ज करने के लिए 10W का चार्जर मिलता है. इसमें micro-USB port पोर्ट दिया है.
POCO C51 में बैक पैनल पर 8MP का डुअल कैमरा सेटअप है. इसके साथ LED flash भी है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा है.
इस फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल किया है, जो बैक पैनल पर कैमरे के पास मौजूद है.