कौन-सा फोन यूज करते हैं PM नरेंद्र मोदी? एक तस्वीर से खुला राज 

02 Dec 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौन-सा फोन यूज करते हैं? कई बार लोगों के मन में ये सवाल आता है, लेकिन इसका जवाब तो चुनिंदा लोगों के पास ही होगा. 

कौन-सा फोन यूज करते हैं PM?

वैसे एक फोटो ने इस राज से पर्दा उठा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE में वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट (COP28) के आयोजन में गए हुए हैं, जहां दुनियाभर के नेता मौजूद हैं. 

एक फोटो ने खोला राज

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी की सेल्फी सामने आई है. दो फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. 

सोशल मीडिया पर हुई वायरल

पहली फोटो इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने अपने अकाउंट से शेयर की है. दूसरी फोटो में सेल्फी लेते हुए पीएम मोदी और इटली की पीएम मेलोनी नजर आ रही हैं. 

दो फोटोज हो रहीं शेयर

दूसरी फोटो में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ में एक फोन दिख रहा है, जो निश्चित रूप से ऐपल का प्रीमियम हैंडसेट है. वाइट कलर का ये फोन iPhone 15 Pro Max हो सकता है.

iPhone दिख रहा है

ये भी संभव है कि ये iPhone 14 Pro Max हो. क्योंकि दोनों फोन्स के डिजाइन में ज्यादा अंतर नहीं है, तो रियर पैनल के अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. 

कौन-सा आईफोन है? 

पहली नजर में ये iPhone 15 Pro Max का White Titanium वेरिएंट नजर आ रहा है. ये ऐपल का सबसे महंगा फोन है, जो 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है.

कितनी है कीमत? 

इस कीमत में कंपनी 256GB स्टोरेज वेरिएंट ऑफर करती है. वहीं इसके 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,79,900 रुपये है, जबकि 1TB वेरिएंट की कीमत 1,99,900 रुपये है. 

टॉप वेरिएंट की कीमत

इस फोन में कंपनी ने A17 Pro चिपसेट, 6.7-inch का डिस्प्ले और बेहतरीन कैमरा सेटअप दिया है. फोन ट्रिपल रियर और 12MP के सेल्फी कैमरा के साथ आता है.

क्या है स्पेसिफिकेशन्स? 

इसमें 48MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है. ये फोन टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और एक्शन बटन जैसे लेटेस्ट फीचर्स के साथ आता है.

दमदार है कैमरा