प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और गैजेट्स को यूज करना पसंद करते हैं. उन्होंने खुद कई बार इस बात का जिक्र किया है कि कैसे वो नई-नई टेक्नोलॉजी से बारे में सीखते रहते हैं.
हाल में ही PM मोदी की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो लेटेस्ट iPhone यूज करते दिख रहे हैं. वैसे तो सुरक्षा कारणों से PM स्मार्टफोन का इस्तेमाल बातचीत के लिए नहीं करते होंगे.
प्रधानमंत्री जैसे VIP नेता कम्युनिकेशन के लिए सैटेलाइट या RAX (रिस्ट्रिक्टेड एरिया एक्सचेंज) फोन का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, PM मोदी को कई बार iPhone के साथ देखा गया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और इंटरनेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई ऐसी तस्वीरें मौजूद हैं, जिसमें वो अलग-अलग फोन्स के साथ नजर आएंगे.
हालांकि, उनके हाथ में मौजूद ज्यादातर फोन्स Apple के iPhone हैं. ये अलग-अलग जनरेशन के फोन्स हैं. इसमें iPhone 5s से लेटेस्ट iPhone 15 Pro Max तक शामिल हैं.
प्रधानमंत्री को Apple iPhone 5s, iPhone 6 या iPhone 6s और iPhone 14 Pro Max या iPhone 15 Pro Max के साथ स्पॉट किया गया है.
हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में iPhone 14/15 Pro Max नजर आया है. पीएम मोदी UAE में वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट (COP28) में शामिल हुए थे.
इस समिट में पीएम के साथ इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की सेल्फी सामने आई है. इस सेल्फी में पीएम मोदी के हाथ में एक iPhone नजर आ रहा है.
चूंकि iPhone 14 Pro Max और iPhone 15 Pro Max का रियर पैनल बहुत कॉमन है. इसलिए सही फोन का अंदाजा लगा पाना थोड़ा मुश्किल है.