27 April 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आयोजित मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया और एक खास खास मोबाइल ऐप के बारे में बताया.
Credit: Play store
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 121वां एपिसोड में Sachet App के बारे में बताया. ये भारतीयों को सुरक्षा देने काम करता है.
Credit: Play store
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि Sachet App भारतीय को प्राकृतिक आपदा से संबंधित सूचना और सुरक्षा प्रदान करता है. यह मौसम में होने वाले खतरनाक बदलाव की भी जानकारी देता है.
Credit: Play store
Sachet App, भारत की नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने डेवलप किया है. यह ऐप Android और iPhone के लिए उपलब्ध है.
Credit: Play store
मन की बात में बताया गया है कि Sachet App की मदद से आप मौसम और प्राकृतिक आपदाओं के लेकर अपडेट जान सकते हैं.
Credit: Play store
Sachet App स्थानीय भाषाओं में भी जानकारी उपलब्ध कराता है, जिसकी मदद से ग्रामीण इलाके के लोग भी इसका फायदा उठा सकेंगे. यह ऐप 12 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है.
Credit: Play store
यहां तक कि यह बिजली गिरने तक की जानकारी देता है. अगर आपके घर के आसपास ऐसी घटना हुई है, तो आपको उससे सतर्क रहने की जानकारी देता है.
Credit: Play store
Sachet App की तरफ से आपदा आने से पहले और आपदा आने का बाद आपको सावधानी को लेकर क्या कदम उठाने चाहिए, उसकी जानकारी देता है.
Credit: Play store
Sachet App आपके हैंडसेट की मोबाइल की लोकेशन को लेता है. इसके बाद लोकेशन के हिसाब से ही आपको स्थानीय मौसम बदलाव की जानकारी देता है.
Credit: Play store