10 June 2024
केंद्र में तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA की सरकार बन गई है. रविवार शाम को मोदी ने 71 सांसदों के साथ शपथ ली.
इस दौरान सांसदों को गर्मी से बचाने के लिए पोर्टेबल AC को लगाया गया. यह लगातार ठंडी हवा देता है.
फोटो में बाईं तरफ से नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह हैं. इनके पीछे AC भी रखी है.
यह एक पोर्टेबल AC है, जो घर के किसी भी कोने में रखी जा सकती है. इसके लिए किसी भी तरह की तोड़फोड़ नहीं होती है.
Portable AC में नीचे की तरफ व्हील को लगाया जाता है. ऐसे में इसे घर के किसी भी कोने में खिसकाया जा सकता है.
इस फोटो में नजर आने वाला ये फ्लोर स्टैंडिंग टावर AC या टावर AC के नाम से जाना जाता है.
टावर AC को कई जानी-मानी कंपनियां तैयार करती हैं. इसमें Voltas, Midea आदि के नाम शामिल हैं.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जब हमने टावर AC को सर्च किया, तो हमें Voltas Venture Slimline Tower AC (2 Ton White) नजर आया. इसकी कीमत 82,990 रुपये है.
बाजार में टावर AC के कई ऑप्शन नजर आ सकते हैं, जिसमें 1.5 Ton से लेकर 2 Ton तक के ऑप्शन शामिल हैं.