फिर लग सकता है झटका! महंगे हो सकते हैं प्लान्स
एक समय Prepaid Plans काफी सस्ते हो गए थे. लेकिन, इसके टैरिफ में अब लगातार इजाफा किया जा रहा है.
नई रिपोर्ट टेलीकॉम यूजर्स को दुखी कर सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, इस साल भी टैरिफ प्लान्स बढ़ सकते हैं.
5G सर्विस भारत में आ चुकी है. लेकिन, इसके इंफ्रास्ट्रक्चर और स्पेक्ट्रम की खरीद की लागत वसूलने की तैयारी कंपनियां कर रही हैं.
टेलीकॉम कंपनियां इस साल एक बार फिर से अपने Prepaid Plans महंगे कर सकती हैं.
ना केवल प्रीपेड बल्कि इस बार पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
IFL सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस साल के मिड तक 4G प्लान्स की कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है.
इससे पहले 2021 के अंत में प्रीपेड टैरिफ में बढ़ोतरी देखने को मिली थी.
हालांकि, इस पर फिलहाल टेलीकॉम ऑपरेटर्स की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.