खरीदने जा रहे iPhone, जरूर चेक करें ये 5 प्वाइंट, खोल देगा पुरान हैंडसेट के राज 

1 Sep 2024

Apple iPhone हमेशा ही चर्चा में रहा है, कभी अपनी कीमत की वजह से, कभी अपने फीचर्स और कई बार लाइफ सेविंग फीचर्स की भी वजह से. 

पॉपुलर हैं iPhone 

सेकेंड हैंड iPhone का भी एक बड़ा मार्केट है. बहुत से लो सेकेंड हैंड आईफोन खरीदते हैं और बेचते हैं. ऐसे में अगर आप गलत हैंडसेट खरीद लेते हैं तो आपको मेहनत की कमाई बर्बाद हो सकती है.

सेकेंड हैंड iPhone 

यहां आज आपको कुछ खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, इनकी मदद से यूजर्स धोखे से बच सकते हैं और अपने लिए एक अच्छा  iPhone खरीद सकते हैं. 

रखें हमेशा ध्यान 

सेकेंड हैंड iPhone को खरीदने से पहले जरूरी है कि उस हैंडसेट का IMEI/Serial  नंबर आदि चेक कर लें. इससे हैंडसेट की ऑथेंसिटी पता चलती है. 

IMEI/Serial नंबर 

Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर IMEI या Serial नंबर को चेक करें. उससे पता चल जाएगा कि यह जेनुअन प्रोडक्ट है. चोरी और ब्लैकलिस्ट की जानकारी यहां से मिल जाएगी. 

Apple पोर्टल

सेकेंड हैंड iPhone खरीदने से पहले, उसकी बैटरी हेल्थ को जरूर चेक कर लें. इसके लिए  Settings > Battery > Battery Health & Charging को फॉलो करें. बैटरी हेल्थ 80 परसेंट से कम होने पर बैटरी चेंज करनी होगी.

बैटरी हेल्थ देखें 

Used iPhone खरीदने से पहले जरूरी है कि हैंडसेट को सभी एंगल से चेक करें. देखें कोई फिजिकल डैमेज आदि तो नहीं है. यहां आप डेंट, स्क्रेच और अन्य डिटेल्स को चेक करें. 

फिजिकल कंडिशन देखें 

Used iPhone को खरीदने से पहले हैंडसेट के स्पीकर, माइक्रोफोन, Face ID/Touch ID का इस्तेमाल करके देखें. कई बार इन फीचर्स में प्रोब्लम हो सकती है.

स्पीकर और माइक्रोफोन टेस्टिंग 

Used iPhone को खरीदने से पहले, उसका कैमरा और फिजिट बटन्स आदि को चेक कर लें. सही काम करने के बाद, उसमें बदलाव करें. 

कैमरा और बटन्स भी देखें