Pixel 7a पर शानदार ऑफर, मिल रहा 12,500 रुपये का डिस्काउंट, इसमें हैं कई दमदार फीचर 

24 Oct 2023

Aajtak.in

Google के Pixel स्मार्टफोन की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. पिक्सल लाइनअप के हैंडसेट में दमदार यूजर इंटरफेस, धांसू कैमरा सेटअप और अट्रैक्टिव मोड्स मिलते हैं. 

पॉपुलर हैं Google Pixel

आज हम आपको Pixel 7a पर मिलने वाले डिस्काउंट, डील्स और ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, Flipkart Big Dussehra sale के दौरान Pixel 7a  को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. 

Pixel 7a मिल रहा सस्ता 

Pixel 7a को सेल बैनर पर 31,499 रुपये में लिस्टेड किया है, जिसमें सभी ऑफर्स को शामिल किया है. इस हैंडसेट की भारत में लॉन्चिंग के समय 43,999 रुपये कीमत थी.

सेल पोस्टर पर ये है कीमत 

Flipkart Big Dussehra sale के दौरान मिलने वाले सभी ऑफर्स के लिए आप एलिजिबल हो जाते हैं तो Pixel 7a पर 12500 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. 

12500 का डिस्काउंट 

Pixel 7a में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 64MP (OIS) का प्राइमरी कैमरा है, सेकेंडरी कैमरा 13 Megapixel का कैमरा है. इसमें 13MP का रियर कैमरा है. 

Pixel 7a का कैमरा सेटअप 

Pixel 7a का कैमरा सेटअप यूजर्स को कम रोशनी में भी अच्छी फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस देता है. पिक्सल फोन की फोटो में बेहतर पिक्चर डिटेल्स मिलती है. 

दमदार फोटो एक्सपीरियंस 

Pixel 7a की मदद से यूजर्स दमदार Portrait शूट्स ले सकते हैं. इसमें काफी Accurate Edge Detection और बैकग्राउंड में ब्लर इफेक्ट फीचर मिलता है. 

मिलेंगे बेहतर कैमरा मोड्स 

Pixel 7a में 6.1inch का Full HD+ स्क्रीन दिया है.  यह फोन  90Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें बेहतर ब्राइटनेस लेवल भी मिलेगा. 

Pixel 7a का डिस्प्ले 

Pixel 7a में इनहाउस चिपसेट Tensor G2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसमें 8 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इस हैंडसेट में 4300 mAh की बैटरी दी है. 

Pixel 7a का प्रोसेसर