Pixel 7 Price in India

Pixel 7 पर डिस्काउंट, Flipkart पर इतनी रह गई कीमत 

AT SVG latest 1

30 Jan 2024

Google Pixel 7a new

Flipkart Sale के दौरान Pixel 7  को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. दरअसल, Flipkart पर एक सेल चल रही है, उस सेल के दौरान कई डिस्काउंट, कैशबैक और बैंक ऑफर मिल रहे हैं. 

Pixel 7 मिल रहा सस्ता 

pixel 7 sale 9

Pixel 7 को अक्टूबर 2022 में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत  59,999 रुपये रखी थी. आज फ्लिपकार्ट पर यह फोन 46,999 रुपये में मिल रहा है. इस पर बैंक ऑफर्स लिस्टेड है. 

लॉन्चिंग के दौरान ये थी कीमत 

pixel 7 sale 5

Flipkart Month End Mobiles Fest सेल 31 जनवरी को खत्म होने जी रही है. इस सेल में कई Pixel 7 के अलावा कई अच्छे ऑफर्स और डील लिस्टेड हैं. 

इस दिन खत्म हो रही सेल 

pixel 7 sale 3

 Pixel 7 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3-inch FHD+ का डिस्प्ले है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. 

 Pixel 7 के स्पेसिफिकेशन 

google pixel 7a

Pixel 7 में Tensor G2 चिपसेट का यूज किया है. यह डील 8 GB RAM  और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. 

Pixel 7 का प्रोसेसर 

pixel 7a 3

Pixel 7 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा  50-Megapixel और सेकेंडरी लेंस 12-megapixel का है. सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. 

Pixel 7 का कैमरा 

pixel 7 1

Pixel 7 में फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10.8-Megapixel का कैमरा है. 

Pixel 7 में सेल्फी कैमरा  

pixel 7 7 pro new

Pixel 7 में Photo Unblur feature मिलता है, जिसमें मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया गया है. इसमें Magic Eraser का भी यूज़ किया जाएगा.  

Pixel 7  में खास फीचर 

Google Pixel 7 pro

Google Pixel 7 में 4270 mAh की बैटरी दी गई है. इसको लेकर दावा किया है यह दमदार बैटरी बैकअप दे सकती है. 

Google Pixel 7 की बैटरी