29 July 2025
Photo: X/@TechWithLeni
एक स्मार्टफोन में आग लगने की घटना सामने आई है. चार्जिंग के दौरान इस हैंडसेट में से अचानक धुआ उठा, फिर फोन पूरी तरह जल गया.
Photo: X/@TechWithLeni
इस बार Google Pixel 6a में आग लगने की घटना सामने आई है. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. लिखी कंप्लेंट यूजर्स ने रेडिट पर लिखी है.
Photo: X/@TechWithLeni
दरअसल, एक भारतीय यूजर्स ने दावा किया है कि चार्जिंग के दौरान डिवाइस ओवरहीट हुआ. इसकी फोटो X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर शेयर की है.
Photo: X/@TechWithLeni
पोस्ट में बुरी तरह से जला हुआ Pixel 6a हैंडसेट दिखाया है. साथ ही उसकी चार्जिंग केबल भी जलकर पिघल गई. हालांकि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ.
Photo: AI Generated
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pixel 6A को रात में चार्जिंग पर लगाया था. इसकी वजह से हैंडसेट ओवरहीट हुआ और उसमें आग लग गई.
Photo: AI Generated
मोबाइल में आग लगने की घटना कोई पहली बार नहीं हुई है. इससे बीते साल एक अन्य Pixel 6A में भी आग लगने की घटना सामने आई थी.
Photo: AI Generated
दरअसल, स्मार्टफोन में आग लगने की घटना आमतौर पर ओवरहीट के कारण होती है. दरअसल फोन में लीथियम आयन बैटरी होती है, जो ओवरहीट होने पर आग पकड़ सकती है.
Photo: AI Generated
कई लोग स्मार्टफोन को रात में चार्जिंग पर लगाने के साथ उसको तकिये या किसी अन्य सामान के नीचे दबाकर रख देते हैं. इस वजह से फोन जल्दी हीट हो सकता है.
Photo: AI Generated
कई बार स्मार्टफोन को किसी लोकल चार्जर से चार्ज करने पर भी बैटरी में आग लग सकती है. ऐसे में हमेशा ओरिजनल या ऑथराइज्ड चार्जर का यूज करें.
Photo: AI Generated