क्या आप भी वॉट्सऐप के हरे रंगे से बोर हो चुके हैं? जल्द ही आपको इसे बदलने का ऑप्शन मिल सकता है. कंपनी इसके लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है.
वैसे वॉट्सऐप थीम का कलर चेंज करने के लिए यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेते हैं. लेटेस्ट अपडेट की मानें, तो वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को थीम कलर बदलने का ऑप्शन देगा.
यूजर्स पांच कलर्स में से किसी एक को चुन सकते हैं. जबकि ग्रीन वॉट्सऐप का डिफॉल्ट कलर होगा. इस फीचर को iOS बीटा वर्जन पर स्पॉट किया गया है.
WhatsApp beta iOS 24.1.10.70 वर्जन पर इस फीचर को स्पॉट किया गया है. इसकी जानकारी WABetaInfo ने शेयर की है. ये ऑप्शन Appearance सेक्शन में आएगा.
इसमें से आप पांच कलर ऑप्शन को चुन सकते हैं. कंपनी आपको- ग्रीन, ब्लू, वॉइट, पिंक और पर्पल का ऑप्शन देगी. इससे ऐप की मेन ब्रांडिंग तक का रंग बदल जाएगा.
हालांकि, ये अभी साफ नहीं है कि इस बदलाव से ऐप का UI कितना बदलेगा. मगर वॉट्सऐप के हरे रंग से बोर हो चुके लोगों के लिए ये एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
हाल में ही वॉट्सऐप ने अपने इंटरफेस को चेंज किया है. हालांकि, ये बदलाव बेहद मामूली थे, इसलिए ज्यादा लोगों का ध्यान इस पर गया भी नहीं.
इसका एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है. इसमें कलर चेंज करने के बाद WhatsApp Status पर अपडेट का नोटिफिकेशन ग्रीन की जगह पिंक कलर का दिख रहा है.
हमें नहीं लगता है कि नए अपडेट के बाद वॉट्सऐप का UI पूरी तरह से बदलेगा. बल्कि ज्यादातर हिस्सा अभी भी डार्क होगा. सिर्फ ग्रीन की जगह आपको दूसरा कलर देखने को मिल सकता है.