सिर्फ फोटो से बता देगा किसी की लोकेशन, कैसे काम करता है ये AI

29 Dec 2023

आपने कई बार लोगों को ये टिप्स देते हुए सुना होगा कि सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते हुए सावधान रहें. 

फोटो शेयर करते हुए रहें सावधान

किसी भी फोटो को शेयर करते हुए ध्यान रखें कि आपकी पर्सनल डिटेल्स उसमें नजर नहीं आ रही हो. खासकर कार या बाइक की नंबर प्लेट, गली का नाम या घर का ऐड्रेस.

आपकी डिटेल्स ना हों शामिल

क्या हो अगर आपको पता चले कि एक ऐसा AI टूल मौजूद है, जो आपकी फोटो देखकर ही लोकेशन पता कर लेगा. जनरेटिव AI का विकास लगातार हो रहा है और ऐसा एक AI बन चुका है. 

फोटो से पता चलेगी लोकेशन 

स्टैंडफॉर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने एक ऐसा ऐप्लिकेशन डेवलप किया है, जो तस्वीर देखकर लोकेशन बता सकता है. इस प्रोजेक्ट का नाम PIGEON है. 

PIGEON AI है नाम 

PIGEON यानी Predicting Image Geolocations, ज्यादातर मामलों में सटीक लोकेशन बता पाता है. इसके लिए वो गूगल स्ट्रीट व्यू की मदद लेता है.

सटीक जवाब देता है

रिपोर्ट्स की मानें तो PIGEON 92 परसेंट तक लोकेशन का प्रेडिक्शन कर सकता है. इसके अलावा ये 40 परसेंट तक गेस में टार्गेट लोकेशन के 25 किलोमीटर की रेंज में लोकेशन पिन कर सकता है. 

92% सटीक प्रेडिक्शन 

PIGEON दुनिया के बेस्ट GeoGuessr प्लेयर Trevor Rainbolt को भी हरा चुका है. 6 मैच की सीरीज में AI ने Trevor Rainbolt को मात दी है. 

गेम में इंसान को हराया 

अब सवाल है कि PIGEON काम कैसे करता है. इस AI को लाखों ओरिजनल, रैंडम सैंपल लोकेशन से ट्रेन किया गया है.

मिली है स्पेशल ट्रेनिंग 

इस AI को PIGEOTTO मॉडल पर तैयार किया गया है, जिसे 40 लाख से ज्यादा फोटोज के जरिए ट्रेन किया गया है. इसकी मदद से ये फोटो की सटीक लोकेशन बता पाता है. 

लाखों फोटोज से किया गया ट्रेन