PhonePe का नया फीचर, नहीं है बैंक खाता फिर भी कर पाएंगे UPI पेमेंट

30 April 2025

Credit: Getty Image

PhonePe ने एक नए फीचर का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम UPI Circle है. इसका फायदा फैमिली मेंबर्स और दोस्त उठा सकेंगे.

PhonePe लाया नया फीचर 

Credit: Getty image

UPI Circle फीचर की मदद वे यूजर्स की UPI पेमेंट कर सकेंगे जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है या फिर जो अपने बैंक खाते को UPI के साथ अटैच नहीं करना चाहते हैं. 

UPI Circle का फायदा

Credit: AI Image

UPI Circle के तहत एक यूजर्स को अपना बैंक खाता शामिल करना होगा, जो प्राइमरी यूजर्स बन जाएगा. 

एक बैंक खाता जरूरी 

Credit: AI Image

UPI Circle के तहत वे यूजर्स भी UPI पेमेंट का फायदा उठा सकेंगे, जिनके पास अभी बैंक खाता नहीं है या फिर वे अपने बैंक खाते को UPI से लिंक नहीं करना चाहते हैं. 

दूसरे यूजर्स कर सकेंगे UPI 

Credit: AI Image

UPI Circle के तहत प्राइमरी यूजर्स को फुल कंट्रोल मिलेगा. यहां वे पेमेंट अप्रूवल से लेकर लिमिट तक सेट कर सकेंगे. 

प्राइमरी यूजर्स को कंट्रोल्स 

Credit: AI Image

UPI सर्किल के तहत सेकेंडरी यूजर्स सिर्फ को एक लिमिट मिलती है. यहां 15 हजार रुपये की मंथली लिमिट मिलती है.

सेट कर सकेंगे लिमिट

Credit: AI Image

UPI Circle पर ट्रांजैक्शन की भी लिमिट सेट की जा सकती है, जिसे प्राइमरी यूजर्स चाहे तो 5,000 रुपये मंथली ट्रांजैक्शन पर सेट कर सकते हैं.

5 हजार रुपये की भी लिमिट

Credit: AI Image

UPI Circle के तहत प्राइमरी यूजर्स चाहें तो अप्रूवल के ऑप्शन को भी चुन सकते हैं. इसके बाद UPI Circle के अन्य यूजर्स बिना अप्रूवल के पेमेंट नहीं कर सकेंगे. 

अप्रूवल का ऑप्शन 

UPI एक शॉर्ट नेम है, जिसका फुल फॉर्म Unified Payments Interface है. यह भारत में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा डेवलप किया है और यह एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है. 

क्या है UPI?