फोन पर दिख रहा ये साइन

तो समझ लें कि फोन में चला गया है पानी

02 Oct 2023

Aajtak.in

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है और उसे खराब होने से बचाने के लिए कई तरह के ट्रिक्स को फॉलो करते हैं. फिर चाहे वह कवर लगाना हो या फिर स्क्रीन गार्ड लगाना. 

फोन जिंदगी का अहम हिस्सा 

आज हम आपको एक ऐसे साइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं. 

खराब नहीं होगा मोबाइल 

दरअसल, स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर अगर वॉटरड्रॉप आइकन आ रहा है, तो उसका मतलब है कि आपके फोन में या चार्जिंग पॉइंट्स पर पानी चला गया है.

वॉटरड्रॉप आइकन 

फोन में ऊपर की तरफ नजर आने वाले वॉटरड्रॉप को नजर अंदाज कर देते हैं, तो फोन को चार्ज पर लगाते ही उसमें अलर्ट के साथ के वाइब्रेशन होने लगेगा. 

चार्ज पर लगाते ही अलर्ट 

अगर आपके फोन में भी फोटो में नजर आने वाला वॉटर  साइन नजर आ रहा है तो फोन को तुरंत चार्जर से अनप्लग कर दें. साथ ही चार्जिंग केबल के पॉइंट को सूखे कपड़े से पोंछ लें. 

तुरंत फोन को अनप्लग करें 

फोन में पानी या मॉइसचर का अलर्ट है, तो उसे किसी सूखी जगह पर टैबल फैन के सामने रखे दें. ध्यान रहे कि चार्जिंग पॉइंट फैन की तरफ हो. या फिर ड्रायर से भी सुखा सकते हैं.

ड्रायर या फैन से सुखा लें 

पानी निकालने के लिए फोन को तेजी से न झटके, उससे हैंडसेट डैमेज हो सकता है. साथ ही फोन को तेज गर्म स्थान पर ना रखें. ऐसा करने से मोबाइल हमेशा के लिए खराब हो सकता है. 

रखें ध्यान 

मोबाइल को दोबारा चार्ज करने से पहले चेक कर लें कि डिस्प्ले पर वॉटर ड्रॉप आइकन हट गया हो. दरअसल, मोबाइल से मॉइसचर हटने के बाद आइकन भी रिमूव हो जाएगा. 

कब करें रिचार्ज 

इस फीचर का नाम Moisture detector है. यह फीचर सैमसंग के कई फोन में देखने को मिलता है. हमने इस फीचर को सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में इस्तेमाल किया है. 

Moisture detector फीचर