इन तरीकों का करें इस्तेमाल, मिल जाएगा स्पेस
स्मार्टफोन्स में कम स्टोरेज एक बड़ी समस्या है. पहले तो यूजर्स को एक्स्ट्रा स्पेस क्रिएट करने के लिए SD कार्ड का ऑप्शन मिलता था, लेकिन अब ये ऑप्शन भी खत्म होता जा रहा है.
यानी नए फोन्स में आपको माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट मिलता ही नहीं है. ऐसे में आपके पास ले-देकर वहीं स्टोरेज बचता है, जो मैन्युफैक्चर्र ऑफर करते हैं.
इसमें से एक बड़ा हिस्सा सिस्टम ऐप्स में खर्च हो जाता है. इन सब के बाद अगर आप फोन में हैवी ऐप्स यूज करते हैं, वीडियो और फोटोज रखते हैं, तो स्पेस काफी जल्द खत्म हो जाता है.
ऐसे में अगर आप भी Storage Full की समस्या से जूझ रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखकर अपने लिए फोन में स्पेस क्रिएट कर सकते हैं.
सबसे पहले आप क्लाउड स्टोरेज का ऑप्शन चुन सकते हैं. अपनी जरूरी फोटोज और वीडियो को क्लाउड स्टोरेज पर स्टोर करें और उन्हें फोन से डिलीट कर दें. इस तरह के आपको एडिशनल स्पेस मिल जाएगा.
इसके अलावा आपको बेवजह के ऐप्स डिलीट कर देने चाहिए. फोन में कई ऐसे ऐप होते हैं, जिन्हें हम यूज नहीं करते हैं. ऐसे ऐप्स को डिलीट करके आप स्पेस क्रिएट कर सकते हैं.
इसके अलावा आप ऐप्स के Caches और डेटा को समय-समय पर डिलीट करके भी स्पेस क्रिएट कर सकते हैं. इसके लिए आपको Setting> Apps> उस ऐप पर और फिर Caches and Data पर जाना होगा.
बहुत से यूजर्स Netflix, Amazon Prime और दूसरे प्लेटफॉर्म्स से मूवी डाउनलोड करते हैं. ऐसी मूवीज जिन्हें आप देख चुके हों, उसे डिलीट कर देना चाहिए. इससे आपको फ्री स्पेस मिलेगा.
लगभग सभी नए फोन्स में आपको स्टोरेज मैनेजमेंट टूल मिलता है. इसकी मदद से आप देख सकते हैं कहां से स्पेस फ्री किया जा सकता है. ये समय-समय पर अनयूज्ड ऐप्स और फाइल्स को रिमूव करने का भी सजेशन देता है.