बेचा 1.27 करोड़ रुपये का फ्लैट

स्कैम में गंवा दी पूरी रकम 

19  June 2023

Aajtak.in

भारत में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले काफी बढ़ रहे हैं. आए दिन स्कैम के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. इसमें कई मामले मैसेजिंग ऐप पर आने वाले मैसेज और कॉल से जुड़े हैं. 

सामने आया नया स्कैम

लेटेस्ट मामला टेलीग्राम पर आए एक मैसेज से शुरू हुआ. दरअसल, मुंबई के रहने वाले 53 वर्षीय व्यक्ति ने हाल ही में 1.27 करोड़ रुपये में फ्लैट सेल किया था और स्कैम में वह सभी रुपये चले गए. 

1.27 करोड़ रुपये में बेचा फ्लैट 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के रहने वाले व्यक्ति के पास एक मैसेज आता है. इसमें व्यक्ति को पार्ट टाइम जॉब का लालच दिया जाता है. 

पार्ट टाइम जॉब का दिया लालच 

स्कैमर्स पीड़ित को बताती है कि इस पार्ट जॉब में यूजर्स को मूवी और होटेल पर रेटिंग देनी होगी. इसके बाद उनका स्क्रीनशॉट्स लेकर उन्हें वापस सेंड करना होगा. 

बताया था आसान काम 

इस स्कैम मे शुरुआत लालच और भरोसे के साथ हुई, जिसमें पीड़ित को शुरुआत में काम करने पर करीब 7000 रुपये बैंक अकाउंट में रिसीव हुए. 

मिला रिटर्न 

स्कैमर्स ने एक बार भरोसा जीतने के बाद यूजर्स से एक शानदार इनवेस्टमेंट प्लान बताया. 

इनवेस्ट करने को कहा 

इसके बाद पीड़ित इनवेस्ट करने को सहमत होगा और आखिर में उनके सभी रुपये अलग-अलग ट्रांजेक्शन किए निकाल लिए गए. 

इनवेस्ट के लिए तैयार हुए पीड़ित 

इस फ्रॉड में स्कैमर्स ने पीड़ित से उनकी बैंक डिटेल्स और लॉगइन डिटेल्स मांगी. इस दौरान ई-वॉलेट का एक्सेस ले लिया. इसके बाद 10 हजार रुपये अकाउंट डिपोजिट करने को कहा और भरोसे के लिए 17,372 रुपये रिटर्न भी किए. 

 e-wallet का लिया एक्सेस 

इसके बाद पीड़ित को कुछ और रिटर्न मिले, फिर स्कैमर्स ने पीड़ित का भरोसा जीता और अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर करीब 1.27 करोड़ रुपये का चूना लगाया. 

लगाया 1.27 करोड़ का चूना