पहले मिले 1400 रुपये फिर लगा 5 लाख का चूना 

 गलती से भी न करें ये काम 

15  June 2023

Aajtak.in

भारत में फोन और ऑनलाइन स्कैम की संख्या में इजाफा हो रहा है. लेटेस्ट मामला पश्चिम बंगाल से आया है, जहां पीड़ित के अकाउंट में पहले कुछ रुपये आए और आखिर में 4.8 लाख रुपये का चूना लगा. 

क्रिप्टो के लालच में फंसा 

स्कैमर्स ने पीड़ित से क्रिप्टो करेंसी में इनवेस्ट करने पर भारी रिटर्न देने का दावा किया था. शुरुआत में भरोसा जीतने के लिए पीड़ित को कुछ रुपये भी मिले.  

किया था बड़े रिटर्न का दावा

दरअसल, इस फ्रॉड की शुरुआत एक वॉट्सऐप मैसेज से होती है, जिसमें पीड़ित को Youtube के दो लिंक मिलते हैं. इन वीडियो को लाइक करने पर प्रति वीडियो का 50 रुपये देने का वादा था. 

लाइक से शुरू हुआ खेल 

पीड़ित ने वीडियो लाइक किए और स्कैमर्स ने शुरुआत में उसे वादे के मुताबिक 100 रुपये दिए. इसके बाद उसे 30 प्रतिशत के कमीशन पर क्रिप्टो करेंसी में इनवेस्ट करने को कहा. 

शुरुआत में आए रुपये 

क्रिप्टो में 1000 रुपये इनवेस्ट करने को कहा, जिसे पीड़ित ने कर दिया. 24 घंटे के अंदर रिटर्न के रूप में पीड़ित को 1300 रुपये रिसीव हुए. 

ऐसे जीता भरोसा 

इसके बाद पीड़ित ने इवेस्ट के रूप में पहले 30 हजार रुपये, फिर 1.5 लाख रुपये और आखिर में 3 लाख रुपये दे दिए.

फिर दे दिए 4.8 लाख रुपये 

इस बार उसे कोई रिटर्न नहीं आया, फिर उसे समझ आया कि वह फ्रॉड का शिकार हो गया. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. 

लेकिन नहीं आया रिटर्न 

मौजूदा समय में फ्रॉड करने के लिए ढेरों तरीके इस्तेमाल हो रहे हैं. सभी में एक बात कॉमन है कि वह सिर्फ लालच देते हैं. ऐसे में आपको लालच से बचना है. 

फ्रॉड से ऐसे बचें 

इस सप्ताह एक रिपोर्ट में सामने आया था कि दिल्ली पुलिस में ASI भी ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हो चुके हैं. उन्हें एक कैशबैक देने का मैसेज मिलता था, जिसके बाद उनके अकाउंट से करीब 2 लाख रुपये गायब हो गए.

पुलिस ASI भी हुए शिकार