पहले मिले 12 हजार रुपये फिर लगा 2 लाख का चूना

 गलती से भी न करें ये काम 

11  June 2023

Aajtak.in

Phone Scams का नया मामला सामने आया है. इसमें साइबर फ्रॉड ने स्कैम करने के लिए पहले व्यक्ति के अकाउंट में करीब 12 हजार रुपये ट्रांसफर किए. फिर मासूम यूजर्स को 2 लाख रुपये का चूना लगा दिया.

Phone scams का नया मामला 

गुजरात के रहने वाले उवेश राज के पास कॉल आया, जिसमें मासूम व्यक्ति को यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के बदले रुपयों का लालच दिया. महिला ने खुद को AJ Marketing नाम की कंपनी का HR बताया. 

क्या है मामला 

Youtube चैनल्स सब्सक्राइब करने के बदले यूजर्स को तुरंत कुछ रुपये भी रिसीव किए, जिन्हें देखकर वह खुश हो जाते हैं. 

शुरुआत में रुपये भी मिले 

इसके बाद वह महिला की बातों पर भरोसा कर लेते हैं. धोखाधड़ी करने वाली महिला ने बिटकॉइन में इनवेस्ट करने को कहा और 30 प्रतिशत प्रोफिट का भी लालच दिया. 

लालच में आकर गंवा दिए रुपये 

इसके बाद राज ने सहमति दर्ज कर एक लिंक की मदद से वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया. इसके बाद उन्होंने बिटकॉइन के रिटर्न के बदले कुछ रुपये भी ट्रांसफर किए.

कराया रजिस्ट्रेशन

यूजर्स ने चार टास्क पूरे किए और जब उन्होंने अपना रिटर्न मांगा तो सिस्टम ने बताया है कि उनका अकाउंट फ्रीज हो गया है. 

कब हुआ शक 

अकाउंट को दोबारा शुरू करने के लिए 2 लाख रुपये एक्स्ट्रा मांगे. इसके बाद उन्हें शक हुआ कि वे स्कैम के शिकार हुए हैं. 

दोबारा मांगे 2 लाख रुपये 

इसके बाद पीड़ित ने पुलिस  में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया है कि धोखाधड़ी करने वाले ने पीड़ित को शुरुआत में 11,750 रुपये ट्रांसफर किए और फिर स्कैम शुरू हुआ. इसकी जानकारी टाइम्स ऑफ इंडिया ने दी है. 

पुलिस में शिकायत दर्ज 

हम सलाह देते हैं कि स्कैम से बचने के लिए जरूरी है कि कहीं भी अपने बैंक संबंधित डिटेल्स और OTP को शेयर न करें. 

लालच में न आएं