भूलकर भी न करें ये गलती
Phone Scam का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें यूजर्स को मुफ्त iPhone देने का लालच दिया. इसके बाद उन्हें 4.36 लाख रुपये का चूना लगा.
भारत में ऑनलाइन और फोन पर होने वाले धोखाधड़ी के मामले में काफी इजाफा हो रहा है. नया मामला मुंबई का है.
मुंबई के रहने वाले 23 वर्षीय युवक को वॉट्सऐप पर एक मैसेज मिला, जिसमें लकी ड्रॉ का जिक्र था और बताया कि वह iPhone जीत चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 वर्षीय युवक को वॉट्सऐप पर एक लकी ड्रॉ का मैसेज मिला. इसमें युवक को बताया है कि वह iPhone 14 Pro Max जीत चुके हैं और वह जल्द डिलिवर किया जाएगा.
पीड़ित फर्नीचर की दुकान चलाता है और उसने जब वॉट्सऐप नंबर से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, तो उसे कुछ टैक्स पे करने के लिए कहा.
इसके बाद धोखधड़ी शुरू होती है और पीड़ित के खाते से करीब 4.26 लाख रुपये खाली हो जाते हैं. यूजर्स के अकाउंट से 34 अलग-अलग ट्रांजेक्शन हुईं.
युवक को जब गिफ्ट में आने वाला आईफोन नहीं मिला तब उसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है.
इसके बाद युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अभी इसकी जांच शुरू हो चुकी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक पैसे रिकवर होने की कोई जानकारी नहीं है.
कुछ दिनों के दौरान ऑनलाइन फ्रॉड की संख्या में तेजी से इजाफा देखा गया है. कई मामलों में यूजर्स को यूट्यूब वीडियो और कुछ ऑनलाइन पेज को लाइक करने को कहा.