25 Jan, 2023 By: Aaj Tak Tech

कितना खतरनाक है आपका फोन? ऐसे चलेगा पता

नया फोन लेने के टाइम हम लोग कैमरा से लेकर प्रोसेसर तक चेक कर लेते हैं. लेकिन, एक जरूरी चीज भूल जाते हैं. 

ये है मोबाइल फोन से होने वाले नुकसान. इस पर सबसे कम बात होती है. हम बात कर रहे हैं SAR वैल्यू यानी फोन से निकलने वाले रेडिएशन की. 

बतौर ग्राहक फोन खरीदते वक्त स्पेसिफिकेशन्स चेक करना तो अच्छी बात है, लेकिन SAR वैल्यू का भी ख्याल रखा जाना चाहिए.

आपके फोन की SAR वैल्यू बताती है कि आपका शरीर इसे यूज करते वक्त कितनी रेडियो फ्रीक्वेंसी को एब्जॉर्ब करता है.

मोबाइल फोन्स के लिए स्पेसिफिक SAR वैल्यू तय की गई है. भारत में DoT (डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन) ने मोबाइल फोन्स के लिए 1.6W/Kg (1 ग्राम से टिशू पर) की वैल्यू तय की है. 

कैसे चेक कर सकते हैं SAR वैल्यू? 

सबसे पहले आपको अपने फोन के डायर पैड पर जाना होगा. यहां आपको *#07# टाइप करना होगा. 

ये कोड डालते ही आपकी स्क्रीन पर SAR वैल्यू की डिटेल्स आ जाएंगी. यहां आपको दो तरह की वैल्यू दिखाई देंगी.

एक शरीर के लिए और दूसरा सिर के लिए. शरीर के मुकाबले आपके सिर के लिए SAR वैल्यू ज्यादा होगी. 

यही वजह है कि एक्स्पर्ट्स फोन पर बातचीत के लिए ईयरफोन यूज करने की सलाह देते हैं.