smartphone unsplash 10

फोन चार्ज नहीं हो रहा है, तो दुकान पर जाने से पहले घर पर ही ट्राई करें ये तरीके 

AT SVG latest 1

05 Jan 2024

Smartphone Unsplash New

कई बार ऐसा हुआ होगा, जब आपका फोन चार्ज नहीं हो रहा होगा. आपको तुरंत परेशान नहीं होना चाहिए, बल्कि कुछ चीजों को ट्राई करना चाहिए.

क्या फोन चार्ज नहीं हो रहा है? 

smartphone hack unsplash new

सबसे पहले आपको चार्जिंग केबल चेक करना चाहिए. कई बार केबल खराब होने की वजह से फोन चार्ज नहीं होता है. अगर आपके पास दूसरा केबल है, तो आपको उससे फोन चार्ज करना चाहिए. 

चार्जिंग केबल तो खराब नहीं है?

smartphone data saving tips

इसके अलावा पावर आउटलेट को भी चेक करें. हो सकता है दिक्कत आपके पावर सॉकेट में हो, जिसकी वजह से फोन चार्ज नहीं हो रहा हो. 

पावर सॉकेट तो खराब नहीं है

smartphone battery

चार्जिंग पोर्ट को भी आपको साफ करना चाहिए. कई बार गंदगी की वजह से फोन सही से चार्ज नहीं होता है. ऐसे में आपको पोर्ट को साफ करके दोबारा फोन को चार्ज करना चाहिए. 

चार्जिंग पोर्ट में गंदगी तो नहीं? 

smartphone cover

कभी-कभी छोटे-मोटे ग्लिच को आप सिर्फ फोन को रिस्टार्ट करके ठीक कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोन ऑफ करना होगा और फिर स्टार्ट करना होगा. 

रिस्टार्ट कर सकते हैं फोन 

smartphone Virus unsplash

ध्यान रखें कि आपका फोन समय पर अपडेट होता रहे. सॉफ्टवेयर की दिक्कत की वजह से भी कई बार फोन चार्ज नहीं होता है.

फोन को करते रहें अपडेट 

smartphone news

किसी दूसरे चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं. संभव है कि आपके फोन का चार्जर खराब हो गया हो. ऐसे में आप दूसरे चार्जर से फोन को चार्ज करके ट्राई करें. 

चार्जर तो खराब नहीं हुआ है? 

smartphone unsplash 2

इस बात का ध्यान रखें कि आपके फोन में कहीं पानी तो नहीं गया है. अगर ऐसा हुआ है, तो इसकी वजह से भी चार्जिंग प्रभावित होती है. 

पानी तो नहीं गया है? 

smartphone unsplash 1

इन सभी तरीकों के बाद भी अगर आपका फोन चार्ज नहीं हो रहा है, तो इसमें हार्डवेयर की दिक्कत हो सकती है. इसके लिए आपको रिपेयर शॉप या सर्विस सेंटर पर जाना होगा.

सर्विस सेंटर जाना होगा