स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है. घर, ऑफिस या फिर किसी भी सफर में वह हमेशा हमारे साथ रहता है.
अब तो कई स्ट्रीमिंग ऐप्स की मदद से फोन पर मूवीज, वेब सीरीज और लाइव क्रिकेट मैच तक देख सकते हैं. हालांकि अगर आपको छोटी स्क्रीन से परेशानी होती है, तो आज हम एक सॉल्यूशन बताने जा रहे हैं.
दरअसल, ऑनलाइन से ऑफलाइन मार्केट तक में, कई Phone Magnifying Glass मौजूद हैं. इन ग्लास की मदद से आप फोन पर ही बड़े टीवी का आनंद ले सकते हैं.
दरअसल, मैग्निफाइंग गलास के दूसरी तरफ फोन को रखना होता है. ऐसे में यूजर्स और फोन के बीच में मैग्निफाइंग ग्लास होता है. ऐसे में यूजर्स बड़ी स्क्रीन का एक्सपीरियंस ले सकेंगे.
दरअसल, ये मैग्निफाइंग ग्लास काफी सस्ती कीमत में आते हैं. हालांकि कई ग्लास में स्पीकर्स का भी सेटअप होता है, जो उसकी साउंड क्वालिटी को बेहतर करता है.
ऑनलाइन मार्केट में यह कई प्राइस रेंज में मौजूद है. Amazon India पर शुरुआती कीमत 360 रुपये है. इसका नाम NINOTECK UK Brand Screen Magnifier है.
इन मैग्निफाइंग ग्लास की मदद से 6 इंच के स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को 10Inch का स्क्रीन साइज में बदल सकते हैं. यह एक प्रोजेक्टर की तरह काम करता है.
ये मैग्निफाइंग ग्लास एंड्रॉयड और आईफोन के सपोर्ट के साथ आते हैं. इन्हें यूज़ करना भी बहुत ही सिंपल है.
इस डिवाइस को टेबल पर रखकर आसानी से यूज़ किया जा सकता है. यह काफी लाइटवेट होता है, जिसकी वजह से इसे यूज़ करना बहुत ही आसान है और कैरी करना भी आसान है.