स्मार्टफोन लॉन्चिंग के लिहाज से अक्टूबर का महीना काफी सुस्त रहा. अब नवंबर में कई हैंडसेट लॉन्च होने जा रहे हैं. आइए एक-एक के बारे में जानते हैं.
नवंबर महीने में सैमसंग से लेकर Tecno जैसे ब्रांड अपने स्मार्टफोन लॉन्चिंग की तैयारी कर रहे हैं. कुछ हैंडसेट की लॉन्चिंग डेट सामने आई है, जबकि कई के बारे में लीक्स रिपोर्ट में बताया है.
Lava Blaze 2 5G भारत में 2 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है. इसकी लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस हैंडसेट में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जो रिंग के फॉर्मेट में आएगा.
Blaze 2 5G के बारे में लीक्स में रिपोर्ट्स में बताया है कि यह हैंडसेट MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट के साथ दस्तक देगा. इसमें 6GB Ram, 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. इसकी कीमत 9 से 10 हजार रुपये हो सकती है.
Samsung Galaxy A15 को नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को कंफर्म नहीं किया है. यह फोन 4G और 5G वेरिएंट में दस्तक देगा. यह सांकेतिक फोटो है.
लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy A15 में 6.5 Inch का FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा. इसमें 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 13MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. यह सांकेतिक फोटो है.
Infinix Smart 8 को भी नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी लॉन्च डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है. यह इस ब्रांड का नया एंट्री लेवल हैंडसेट होगा.
बेंचमार्क सर्टिफिकेशन के मुताबिक, इस हैंडसेट में Unisoc T606 चिपसेट, 3GB RAM और 5,000mAh का यूज़ किया जाएगा. इसमें 10W का चार्जिंग मिलेगा. इसमें डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है. यह सांकेतिक फोटो है.
नवंबर महीने में Tecno Spark 20 सीरीज से पर्दा उठाया जा सकता है. हालांकि अभी यह कंफर्म नहीं है कि ये फोन चीन में लॉन्च होगा या फिर इंडिया में. यह सांकेतिक फोटो है.
बेंचमार्क लिस्टिंग के मुताबिक, Spark 20 में Helio G85, Spark 20C में Helio P35 और Spark Go 2024 में Unisoc T606 चिपसेट का यूज़ होगा. यह सांकेतिक फोटो है.