10 Jan, 2023 By: Aaj Tak Tech

दिख रहा है ये साइन? हैक हो गया आपका मोबाइल

क्या आपको लगता है कि किसी ने आपका फोन हैक कर लिया है? अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा किसी को कैसे पता चलेगा. 

बहुत ही आसान तरीके से आप इसका पता लगा सकते हैं. आइए जानते हैं आपको कैसे पता चलेगा कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं.

फोन की बैटरी तेजी से खत्म होना 

इसे हैकिंग का टेस्ट तो नहीं कह सकते, लेकिन लक्षण जरूर है. मालवेयर या फ्रॉड ऐप होने पर आपके फोन की बैटरी सामान्य स्थिति के मुकाबले तेजी से खत्म होगी. 

क्योंकि ये ऐप्स स्क्रीन ऑफ होने पर भी काम करते रहते हैं और आपका डेटा चुरा रहे होते हैं. इसलिए बैटरी तेजी से खत्म होती है. 

हैंडसेट का स्लो हो जाना 

फर्ज करिए आपका फोन जो कल तक ठीक ठाक चल रहा हो. अचानक से स्लो हो जाए.

ऐसे स्थिति में यूजर्स कहते हैं कि उनका स्मार्टफोन हैंग हो रहा है, लेकिन ऐसा सिर्फ हैंग होने से नहीं बल्कि हैक होने से भी होता है. 

ऑनलाइन अकाउंट्स को चेक करें 

अगर आपको बार-बार अकाउंट लॉगइन के कई मैसेज आने लगे तो भी आपका फोन हैकिंग का शिकार हो सकता है. 

इसके अलावा अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को चेक करें. अगर आपको किसी संदिग्ध लॉगइन की जानकारी मिलती है, तो समझ लीजिए कि किसी ने फोन हैक कर लिया है. 

अनजान कॉल और SMS भी हो सकते हैं संकेत 

हो सकता है हैकर्स ने आपके फोन को ट्रोजन मैसेज के जरिए ट्रैप किया हो. इसके अलावा हैकर्स आपके किसी करीब के फोन को भी हैक कर सकते हैं, जिससे आपका डेटा चुरा सके.