10 April 2025
Credit: AI Image
स्मार्टफोन आजकल बहुत जरूरी गैजेट हैं, जो इंसान के साथ लगभग हर जगह रहता है. इतना ही नहीं इसे हमारे लगभग सभी राज पता होते हैं. इसे हर कोई सुरक्षित रखना चाहता है.
Credit : AI Image
स्मार्टफोन के अंदर जरूरी डेटा होता है. इसमें सीक्रेट मैसेज आदि को सेफ रखने के लिए कई लोग स्ट्रांग पासवर्ड लगाते हैं, फोल्डर और ऐप्स तक हाइड करते हैं.
Credit : AI Image
स्मार्टफोन को अगर कोई हैक कर ले तब क्या करेंगे? हैकिंग के बाद हैकर्स आपके सभी सीक्रेट्स को जान सकते हैं.
Credit : AI Image
यहां आज आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप पहचान सकते हैं कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं.
Credit : AI Image
Android स्मार्टफोन का एक खास फीचर है. ऐसे में अगर कोई आपका फोन हैक करता है और चोरी छिपे बाते सुनता है, तो फोन में एक लाइट जलने लगती है.
Credit : AI Image
एंड्रॉयड मोबाइल स्क्रीन पर टॉप राइट ग्रीन डॉट का आइकन नजर आती है, तो अलर्ट हो जाइये.
Credit : AI Image
आप माइक या कैमरा नहीं चला रहे हैं, उसके बाद भी आइकन, कैमरा आइकन या ग्रीन डॉट बनकर आ जाता हैं तो समझिए कोई चोरी छिपे आपकी बातें सुन रहा है.
Credit : AI Image
इसे रोकने के लिए जरूरी है कि गैर जरूरी ऐप्स को रिव्यू कर दें. संदिग्ध ऐप नजर आने पर उस ऐप को तुरंत रिमूव कर दें.
Credit : AI Image
इसे रोकने के लिए जरूरी है कि गैर जरूरी ऐप्स को रिव्यू कर दें. संदिग्ध ऐप नजर आने पर उस ऐप को तुरंत रिमूव कर दें.
Credit : AI Image