15 Feb, 2023 By: Aajtak

फोन में चला जाए पानी तो आप भी करते हैं ये काम? भारी पड़ सकती है गलती

फोन में पानी चला जाए तो..?

मोबाइल फोन में पानी चले जाने या इसके पानी में गिरने पर आप क्या करते हैं. चावल में रखना, स्विच्ड ऑफ करना समेत कई तरके अपनाए जाते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

चावल में फोन रखते हैं आप? 

क्या ये तरीके आपके फोन को ठीक करने के लिए सही हैं? बहुत से लोगों का मानना है कि फोन को चावल में रखने से उसका मॉइस्चर खत्म हो जाता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

इससे फोन में घुसा पानी सूख जाता है और डिवाइस फिर से काम करने लगता है. हाल में आई रिपोर्ट में इसे सिर्फ एक झूठ बताया गया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

खराब हो सकता है आपका फोन

रिपोर्ट की मानें तो इससे आपका फोन ठीक होने के बजाय खराब हो सकता है. चावल के दाने छोटे होते हैं और ये फोन्स के होल्स में घुस सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बचा रह जाता है मॉइस्चर

इसकी वजह से फोन में मॉइस्चर बचा रह सकता है और इससे फोन खराब भी हो सकता है. इसके अलावा कुछ लोग फोन को ड्रायर से सुखाते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ड्रायर तो नहीं करते यूज? 

ऐसा करना भी आपके फोन को पूरी तरह से बर्बाद कर सकता है. चूंकि, ऐसा करने से फोन के IC और दूसरे पार्ट्स ओवरहीट हो सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

गलती से भी ना करें चार्ज

ओवरहीट की वजह से ये पार्ट्स शॉर्ट कर सकते हैं. वहीं पानी में गिरने के बाद आपको फोन तुरंत चार्ज पर भी नहीं लगाना चाहिए. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हमेशा के लिए हो सकता है खराब

इससे भी फोन में शॉर्ट हो सकता है और डिवाइस हमेशा के लिए खराब हो सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram