मोबाइल फोन में पानी चले जाने या इसके पानी में गिरने पर आप क्या करते हैं. चावल में रखना, स्विच्ड ऑफ करना समेत कई तरके अपनाए जाते हैं.
क्या ये तरीके आपके फोन को ठीक करने के लिए सही हैं? बहुत से लोगों का मानना है कि फोन को चावल में रखने से उसका मॉइस्चर खत्म हो जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramइससे फोन में घुसा पानी सूख जाता है और डिवाइस फिर से काम करने लगता है. हाल में आई रिपोर्ट में इसे सिर्फ एक झूठ बताया गया है.
रिपोर्ट की मानें तो इससे आपका फोन ठीक होने के बजाय खराब हो सकता है. चावल के दाने छोटे होते हैं और ये फोन्स के होल्स में घुस सकते हैं.
इसकी वजह से फोन में मॉइस्चर बचा रह सकता है और इससे फोन खराब भी हो सकता है. इसके अलावा कुछ लोग फोन को ड्रायर से सुखाते हैं.
ऐसा करना भी आपके फोन को पूरी तरह से बर्बाद कर सकता है. चूंकि, ऐसा करने से फोन के IC और दूसरे पार्ट्स ओवरहीट हो सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramओवरहीट की वजह से ये पार्ट्स शॉर्ट कर सकते हैं. वहीं पानी में गिरने के बाद आपको फोन तुरंत चार्ज पर भी नहीं लगाना चाहिए.
इससे भी फोन में शॉर्ट हो सकता है और डिवाइस हमेशा के लिए खराब हो सकता है.