फोन से डिलीट हो गए फोटो और वीडियो? ऐसे होंगे रिकवर
फोन का इस्तेमाल अब ज्यादातर जरूरी कामों में होने लगा है. इसमें कई पर्सनल फोटो से लेकर दूसरे फाइल्स तक स्टोर किए जाते हैं.
दिक्कत तब आती है जब फोन खराब हो जाता है खो जाता है. ऐसे में डेटा रिकवरी के लिए लोग काफी ज्यादा परेशान होते हैं.
लेकिन, आप कुछ मैथड से डिवाइस से फोटो, वीडियो और दूसरे डेटा को रिकवर कर सकते हैं.
अगर आपने गूगल बैकअप या दूसरे किसी क्लाउड बैकअप को ऑन कर रखा था तो आपके डेटा का वहां पर बैकअप बन जाता है.
जिसे आप आसानी से रिकवर कर सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल आईडी या क्लाउड आईडी में लॉगिन करके डेटा रिकवर करना होगा.
ऐपल डिवाइस के केस में iCloud पर डेटा स्टोर होता है. इसको एक्सेस करने के लिए आप Apple ID का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये ऑटोमैटिकली लास्ट बैकअप डेटा को आपके नए डिवाइस पर रिकवर कर देता है. आप इन क्लाउड वेबसाइट की मदद से अपने पुराने डिवाइस पर भी डेटा डाउनलोड कर सकते हैं.
ऑनलाइन आपको कई साइट्स या ऐप्स मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप डिलीट हुए डेटा को रिकवर कर सकते हैं. इसके लिए आप Fonepaw रिकवरी टूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगल डेटा का साइज कम है तो आपका काम फ्री में हो जाएगा वर्ना आपको पैसे खर्च करने होंगे.