1st December 2022 By: Sudhanshu Shubham

फोन से नहीं होगा डेटा लीक, फॉलो करें ये टिप्स

Data Leak को लेकर लगातार खबरें आती रहती हैं. कभी-कभी पर्सनल डेटा को भी हैकर्स बेचने के लिए उपलब्ध करवा देते हैं. 

इससे यूजर की प्राइवेसी तो खतरे में आती ही है उनके प्राइवेट फोटो और वीडियो भी ऑनलाइन उपलब्ध हो जाते हैं. 

डेटा लीक से ईमेल आईडी, फोन नंबर, अकाउंट और दूसरी डिटेल्स भी हैकर्स तक पहुंच जाती है. 

अगर आप एंड्रॉयड फोन का यूज करते हैं तो आप कुछ बातों का ख्याल कर अपने डेटा को सेफ रख सकते हैं. 

डेटा लीक से बचने के लिए अपने फोन में हमेशा स्ट्रांग पासवर्ड का इस्तेमाल करें. 

फोन के जरूरी ऐप्स जैसे गैलरी, फाइल मैनेजर को फोन के इनबिल्ट ऐप लॉकर या थर्ड पार्टी ऐप लॉकर की मदद से पासवर्ड लॉक रखें. 

फोन पर थर्ड पार्टी वेबसाइट से किसी ऐप को डाउनलोड ना करें. कई बार ऐसे ऐप्स में मैलवेयर होता है जो डेटा लीक कर देता है. 

मैसेज या वॉट्सऐप पर मिले किसी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें. इससे फोन की सिक्योरिटी कंप्रमाइज हो सकती है. 

ऐप्स को समय-समय पर अपडेट करते रहें. ऐप में मौजूद खामी का फायदा उठाकर हैकर्स फोन के डेटा का एक्सेस ले सकते हैं.