स्मार्टफोन की प्रोटेक्शन के लिए बहुत से लोग बैक कवर का इस्तेमाल करते हैं. वैसे तो इनके यूज से फोन की प्रोटेक्शन होती है, लेकिन ये कवर्स खुद कई तरह से फोन को नुकसान पहुंचाते हैं.
आपको यह बात अजीब लग रही होगी कि कवर यूज करने से फोन को कैसे नुकसान पहुंचता है?
आइए आज हम जानते हैं कि किस तरह से स्मार्टफोन कवर आपके फोन को बर्बाद करता है.
स्मार्टफोन हर के फंक्शन की वजह के हीट जनरेट करता है. चूंकि मोबाइल कवर हार्ड प्लास्टिक या रबर के होते हैं.
इससे गर्मी को आसानी से बाहर नहीं निकलने देते हैं. इस वजह से आपके फोन की परफॉर्मेंस स्लो होती है.
अगर आप कवर लगाकर स्मार्टफोन चार्ज करते हैं, तो इसकी चार्जिंग स्पीड भी स्लो हो सकती है.
इसकी वजह भी परफॉर्मेंस वाली ही है. गर्मी ठीक से पास नहीं होने की वजह से फोन चार्जिंग स्पीड को स्लो कर देता है, जिससे बैटरी पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़े.
नेटवर्क से हमारा मतलब कनेक्टिविटी से है. चूंकि फोन के ज्यादातर सेंसर कवर की वजह से ढक जाते हैं, ऐसे में नेटवर्क रिसेप्शन और कनेक्टिविटी में कई तरह की दिक्कतें आती हैं.
केस या कवर की वजह से आपके फोन में कई जगहों पर धूल इकट्ठा हो जाती है. इनसे वजह से कई बार फोन स्क्रैच हो जाते हैं और कई बार तो चार्जिंग व दूसरे पोर्ट्स ब्लॉक भी हो जाते हैं.