स्मार्टफोन के बिना अब कई काम ठप हो जाएंगे. इसका इस्तेमाल ज्यादातर कामों में किया जाता है.
फोन के साथ इसकी बैटरी का भी ख्याल रखना काफी जरूरी है वर्ना ये जल्दी खराब हो सकती है.
ज्यादातर फोन्स Li-Ion (Lithium Ion) बैटरी के साथ आते हैं. ये बैटरी 300-500 चार्ज या डिस्चार्ज साइकिल के साथ आती हैं.
यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप बैटरी चार्ज करते समय कौन सी गलतियां ना करें.
फोन से चार्जिंग अलर्ट से मिलने से पहले ही फोन को चार्ज में लगा दें. फोन को एक बार में पूरा चार्ज होने से पहले भी पावर प्लग से डिस्कनेक्ट किया जा सकता है.
मोबाइल के साथ आने वाले ऑफिशियल चार्जर का ही इस्तेमाल करें. लेकिन, ओरिजिनल चार्जर ना होने पर कंपीटिबल चार्जर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
बैटरी फुल चार्ज होने के बाद नए स्मार्टफोन चार्ज होना बंद हो जाते हैं. लेकिन, इसका मतलब नहीं है कि चार्जर भी काम करना बंद कर देता है.
इस वजह से चार्जर को भी इस्तेमाल करने के बाद सॉकेट से निकाल दें या स्विच ऑफ कर दें.
टेम्परेचर से भी बैटरी पर काफी ज्यादा असर पड़ता है. हाई टेम्परेचर पर बैटरी पर ज्यादा स्ट्रेस पड़ता है.