4 जनवरी 2023 By: Aaj Tak Tech

इन गलतियों से खराब हो जाएगी फोन की बैटरी

Smartphone के बिना अब काम नहीं चल सकता है. इसका इस्तेमाल ज्यादातर कामों में किया जाता है. 

लेकिन, समय के साथ इसकी बैटरी कमजोर होने लगती है. ज्यादातर स्मार्टफोन्स में Li-Ion (Lithium Ion)बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है. 

ये बैटरी जेनरली 300 से 500 चार्ज या डिस्चार्ज साइकिल के साथ आती है.

इसके बाद बैटरी का लाइफ कम होने लगती है और कैपिसिटी कम होने लगती है.

 यानी फुल चार्ज होने के बाद भी बैटरी पूरी तरह से काम नहीं करेगी. यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप बैटरी चार्ज करते समय कौन सी गलतियां ना करें. 

कई यूजर्स फोन से अलर्ट मिलने के बाद ही बैटरी को चार्ज में लगाते हैं. लेकिन, हमेशा एनर्जी खत्म होने का इंतजार ना करें. 

मोबाइल के साथ आने वाले ऑफिशियल चार्जर का ही इस्तेमाल करें. लेकिन, ओरिजिनल चार्जर ना होने पर कंपीटिबल चार्जर का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

बैटरी फुल चार्ज होने के बाद नए स्मार्टफोन चार्ज होना बंद हो जाते हैं. लेकिन, इसका मतलब नहीं है कि चार्जर भी काम करना बंद कर देता है.

टेम्परेचर से भी बैटरी पर काफी ज्यादा असर पड़ता है. हाई टेम्परेचर पर बैटरी पर ज्यादा स्ट्रेस पड़ता है.