डेटा रहेगा ज्यादा सिक्योर, ऐसे लॉक करें फोन के ऐप
स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है. इस पर लोग कई तरह के ऐप्स डाउनलोड करके रख सकते हैं.
ऐप में कई सारी पर्सनल डिटेल्स भी होती है. ऐसे में इसको सिक्योर रखना भी जरूरी हो जाता है.
हालांकि, फोन सिक्योरिटी लॉक के साथ आता है. लेकिन, ओपन रहने पर लोगों को दूसरे ऐप्स का भी एक्सेस मिल जाता है.
इसके लिए आप ऐप को लॉक करके रख सकते हैं. ज्यादातर फोन्स इनबिल्ट ऐप-लॉक फीचर के साथ आते हैं.
इसके लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना होगा. अब यहां आपको कई तरह के ऑप्शन दिख जाएंगे.
आपको ऐप लॉक सेटिंग को ओपन करना है. हालांकि, आप चाहे तो सर्च करके भी इस सेटिंग को ओपन कर सकते हैं.
आपसे वैरिफाई विद फेस या फिंगरप्रिंट के लिए पूछा जाएगा. आप दोनों में से किसी को भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
अब आप ऐप लॉक को एनेबल कर दें. इससे आपके फोन की स्क्रीन पर ऐप की लिस्ट ओपन हो जाएगी. आप जिस ऐप्स को लॉक करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दें.
अब लॉक किए गए ऐप को ओपन करने के लिए आपसे फिंगरप्रिंट या पासवर्ड मांगा जाएगा. वेरिफिकेशन के बाद ही ऐप ओपन हो पाएगा.