14 Aug 2025
Photo: AI Generated
अमेरिका में एक बड़े स्तर का स्कैम सामने आया है, जिसने लाखों लोगों को शिकार बनाया है. इस स्कैम्स में बस SMS का यूज होता है.
Photo: AI Generated
रिपोर्ट में बताया कि साल 2024 में सिर्फ 7 महीने में इस स्कैम ने 8.8 लाख क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स को चोरी किया.
Photo: AI Generated
इस लेटेस्ट साइबर स्कैम्स के तहत यूजर्स को एक फेक मैसेज भेजा जाता है, जो एक असली अलर्ट मैसेज की तरह लगता है. इसके जाल में कई लोग फंस जाते हैं.
Photo: AI Generated
ये फिशिंग SMS स्कैम्स, असल में टोल टैक्स पेमेंट, कुरियर कंपनी, सरकारी प्रोग्राम्स के नाम का यूज करते हैं. इसके चक्कर में ढेरों लोग फंस जाते हैं.
Photo: AI Generated
नॉर्वे बेस्ड रिसर्च फर्म Mnemonic ने नॉर्वे की मीडिया के साथ मिलकर एक रिसर्च किया. रिसर्च में पाया कि इन स्कैम्स से पीछे एक खास सॉफ्टवेयर डेवलपर शामिल हैं.
Photo: AI Generated
इस सॉफ्टवेयर को आमतौर पर Magic Cat के नाम से जानते हैं. इसकी मदद से लोगों के बैंक अकाउंट से ठगी की गई है.
Photo: AI Generated
इसमें चीन देश के 24 साल के युवक की पहचान की गई है. उसका नाम Yucheng बताया गया, जो Darcula नाम का हैंडल यूज करते है.
Photo: AI Generated
उस शख्स ने एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया. इसने सैकेड़ों क्लाइंट को सॉफ्टवेयर सेल किया है, जो SMS के जरिए लोगों को ठगते हैं.
Photo: AI Generated
Mnemonic के खुलासे के बाद बाद असली स्कैमर्स एकदम से शांत हो गया. इसके बाद न्यू Magic Mouse नाम सामने आया. यह पुराने की तुलना में ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है.
Photo: AI Generated
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैजिक माउस मंथली कम से कम 6,50,000 क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स चोरी करता है.
Photo: AI Generated