18 Jan 2024
Cyber Fraud के आए दिन नए-नए केस के बारे में सुनने को मिल रहा है. अब लेटेस्ट केस दादरा नगर हवेली से आया है.
दरअसल, दादरा नगर हवेली में रहने वाला व्यक्ति अचानक एक साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. इस दौरान उसे 63 लाख का चूना लगा.
दरअसल, व्यक्ति Petrol Pump Scam का शिकार हुआ. उसने एक व्यक्ति की बातों में आकर उसे 63 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.
दादरा नगर हवेली में रहने वाले विक्टिम को गूगल पर एक वेबसाइट मिली, जो पेट्रोल पंप खोलने और लाइसेंस में मदद करता है.
इसके बाद विक्टिम ने वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर कॉल किया. इसके बाद वहां से एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसके बाद साइबर फ्रॉड शुरू हुआ.
दरअसल, कॉल करने वाले साइबर क्रिमिनल्स ने खुद की पहचान एक पेट्रोलियम मिनिस्ट्री के आधिकारी के रूप में कराई.
इसके बाद उसने प्रोसेस और अन्य अप्रूवल के लिए विक्टिम से 63.20 लाख रुपये मांगे, जो उन्होंने अलग-अलग ट्रांजैक्शन में दीं.
इसके कुछ दिन बाद क्रिमिनल्स के नंबर अचानक स्विच ऑफ आने लगे. इसके बाद विक्टिम को पता चला कि वह फ्रॉड का शिकार हुए हैं.
इसके बाद विक्टिम ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने अनजान व्यक्ति के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कर ली है.