Google Chrome को खरीदने का दिया ऑफर, लगाया 3.02 लाख करोड़ दाम

13 Aug 2025

Credit: Reuters

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप Perplexity इन दिनों चर्चा में है. रिपोर्ट्स की मानें, तो मंगलवार को स्टार्टअप ने Google Chrome ब्राउजर खरीदने का ऑफर दिया है.

क्रोम को खऱीदने का दिया ऑफर

Credit: Unsplash

अरविंद श्रीनिवास के नेतृत्व वाली इस कंपनी ने गूगल क्रोम ब्राउजर को खरीदने के लिए 34.5 अरब डॉलर (लगभग 3.02 लाख करोड़ रुपये) का ऑफर दिया है. 

कितने का दिया ऑफर? 

Credit: Unsplash

गूगल क्रोम दुनिया का सबसे पॉपुलर वेब ब्राउजर है. Perplexity लगातार गूगल क्रोम को टार्गेट कर रहा है. कंपनी ने हाल में ही अपना AI ब्राउजर Comet भी लॉन्च किया है. 

गूगल को कर रहा टार्गेट 

Credit: Unsplash

खैर इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात ये है कि Perplexity ने गूगल क्रोम की जो कीमत लगाई है, उतनी उसकी अपनी वैल्यू नहीं है.

खुद से ज्यादा लगाई वैल्यू 

Credit: ITG

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, Perplexity क्रोम को खरीदने के लिए निवेशकों से मदद लेगी. हालांकि, 34.5 अरब डॉलर स्टार्टअप की वैल्यू से ज्यादा है. 

निवेशक करेंगे मदद 

Credit: ITG

Perplexity के चीफ बिजनेस ऑफिसर Dmitry Shevelenko ने कहा कि कई निवेशक इस ट्रांजेक्शन में निवेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 

क्या है कंपनी का कहना? 

Credit: ITG

बता दें कि Perplexity की मार्केट वैल्यू हाल में 18 अरब डॉलर (लगभग 1.57 लाख करोड़ रुपये) लगी थी. ये वैल्यू जुलाई में कंपनी को मिली फंडिंग के बाद की है.

कितनी है कंपनी की वैल्यू? 

Credit: ITG

जुलाई में कंपनी ने 10 करोड़ डॉलर (लगभग 875 करोड़ रुपये) का कैपिटल रेज किया था. कंपनी ने क्रोम को खरीदने के ऑफर की पुष्टि TechCrunch को की है. 

हाल में मिला है फंड 

Credit: ITG

उन्होंने ये भी कहा है कि वे क्रोम को खरीदने के बाद उनके कोर इंजन Chromium को ओपन सोर्स रखेंगे और 3 अरब डॉलर का निवेश भी करेंगे.

कोर इंजन होगा ओपन सोर्स

Credit: ITG