31 July 2025
Photo: AI Generated
iPhone का एक खास ऐप आजकल चर्चा में है, जिसका नाम Notes App है. दावा किया जा रहा है कि बहुत से लोग इस एक ऐप की मदद से अपने पार्टनर को धोखा दे रहे हैं.
Photo: ITG
दरअसल, इंटरनेट पर ढेरों वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं, जिनमें दावा किया है कि Notes App की मदद से सीक्रेट चैट में यूज कर रहे हैं. जबकि इस ऐप को कंपनी ने जरूरी काम के लिए बनाया है.
Photo: ITG
iPhone के Notes App में Collaboration का ऑप्शन मिलता है. इसकी मदद से किसी दूसरे के साथ नोट्स शेयर कर सकते हैं और उसे रियल टाइम एडिट भी कर सकते हैं.
Photo: ITG
असल में, इस फीचर का मकसद नोट्स तैयार करना और ग्रोसरी लिस्ट बनाना आदि शामिल है. लेकिन कई लोग इसका इस्तेमाल अपने पार्टनर को धोखा देने के लिए कर रहे हैं.
Photo: ITG
सोशल मीडिया पर एक TikTok वीडियो वायरल हो गया है. जहां बताया है कि कैसे चंद लोग iPhone के एक खास फीचर का इस्तेमाल करके अपने पार्टनर को धोखा दे रहे हैं.
Photo: ITG
Notes App को बड़ी ही आसानी से प्राइवेट चैटिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे अन्य मैसेजिंग ऐप की तुलना में ज्यादा सीक्रेट माना जा रहा है.
Photo: AI Generated
Apple Notes App के अंदर यूजर्स आसानी से और तेजी से नोट्स तैयार कर सकते हैं. इन्हें अलग-्लग नोट्स और फोल्डर्स में रखना सिंपल है.
Photo: AI Generated
किसी नोट को दूसरों के साथ शेयर कर रियल-टाइम में एडिट भी कर सकते हैं. यह फीचर बहुत ही खास है. इसमें बुलेट, हेडिंग, हाईलाइट, टेबल आदि बनाने का फीचर है.
Photo: AI Generated
Notes App के अंदर iCloud Sync की सर्विस मिलती है. इसकी मदद से Mac, iPad, iPhone सभी डिवाइस में रियल-टाइम सिंक्रोनाइजेशन होता है.
Photo: AI Generated