06 Feb 2024
Paytm Bank पर RBI ने बैन लगा दिया है, उसके बाद से ही यह चर्चा में बना हुआ है. अगर आप भी Paytm के अल्टरनेटिव खोज रहे हैं, तो आज हम आपको 5 खास ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल, भारतीय बाजार में Paytm जैसी सुविधा देने वाले कई ऐप्स मौजूद हैं. यह ऐप्स UPI सर्विस के अलावा वॉलेट की भी सुविधा देते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
PhonePe की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. Bhim UPI ट्रांजैक्शन और पेमेंट्स की सर्विस देने वाला यह पहला ऐप है.
PhonePe यूजर्स आसानी से बैंक अकाउंट को लिंक करके पेमेंट कर सकते हैं. Phone Pe में पेमेंट के तीन मोड्स हैं, जिसमें बैंक टू बैंक UPI Payment, QR Code और POS के नाम शामिल हैं.
Google Pay की मदद से यूजर्स जीरो फीस पर सीधे बैंक से पेमेंट सेंड और रिसीव कर सकते हैं. इसकी मदद से किसी भी QR Code को स्कैन करके UPI पेमेंट कर सकते हैं.
Google Pay सभी बैंक के साथ कंपेटेबल है और BHIM UPI को भी सपोर्ट करता है. पर अच्छे कैशबैक का भी फायदा उठाया जा सकता है.
Paytm Wallet जैसी सुविधा के लिए OXIGEN Wallet का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके पास RBI की तरफ से अप्रूवल भी हैं. इसमें आसानी से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं और वॉलेट में भी रुपये रख सकते हैं.
Paytm छोड़कर किसी दूसरे ऑप्शन को खोज रहे हैं, तो JioMoney Wallet एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इसमें यूजर्स अपनी फेवरेट मर्चेंट का बुकमार्क भी बना सकते हैं. इसमें आसानी से ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देख सकते हैं.
Freecharge Apps एक पुराना नाम है, जो एक समय में अपने कैशबैक के लिए काफी जाना जाता था. यहां रिचार्ज पर भी अच्छा कैशबैक मिलता था. इस ऐप का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं.