Paytm Bank की आई गई डेडलाइन, Fastag से SoundBox तक, जानिए क्या चलेगा और क्या नहीं? 

14 Mar 2024

Paytm Bank को लेकर RBI ने नियमों के तहत फैसला लिया और 15 मार्च इसकी डेडलाइन तय की थी.  ऐसे में Paytm Bank के बंद होने की वजह से कई लोगों के बीच कंफ्यूजन है कि क्या चलेगा और क्या नहीं. 

Paytm Bank पर एक्शन 

दरअसल, Paytm App पर Important Update नाम से टैग दिया है, जिस पर क्लिक करके आप जान सकते हैं कि Paytm Bank की कौन सी सर्विस चलेंगी और कौन सी सर्विस बंद हो जाएगी. 

Paytm App पर दी जानकारी

जब हमने Important Update पर क्लिक किया, तो Paytm App पर नई विंडो ओपेन हुई. इसमें बताया कि क्या चलेगा और क्या नहीं. आइए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं. 

Paytm App पर नई विंडो

Paytm Fastag को लेकर डिटेल्स शेयर की है कि यह 15 मार्च के बाद भी काम करेगा, लेकिन 15 मार्च के बाद इसे रिचार्ज नहीं कर पाएंगे. जब तक फास्टैग में बैलेंस रहेगा, तब तक वह काम करता रहेगा. 

क्या काम करेगा Fastag? 

Paytm App पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, हां आपके Paytm QR Code, Paytm Soundbox और Paytm Card Machine आगे भी चलती रहेंगी.

क्या चलेंगे Soundbox?

Paytm यूजर्स रिचार्ज और बिल पेमेंट को आसानी से कर सकेंगे. 15 मार्च के बाद भी यह सर्विस जारी रहेंगी. 

करा सकेंगे रिचार्ज-बिल पेमेंट? 

paytm ने बताया कि हां वॉलेट का इस्तेमाल कर पाएंगे. 15 मार्च के बाद से वॉलेट में जब तक रुपये रहेंगे, उसे ट्रांसफर कर सकेंगे. हालांकि 15 मार्च के बाद उसमें रुपये शामिल नहीं कर पाएंगे, सभी कैशबैक वॉलेट में मिलेंगे. 

क्या काम करेगा Wallet?

Paytm Bank की सेवाओं को छोड़कर अन्य सर्विस, वैसे ही काम करती रहेंगी, जैसी वह पहले करती थीं. 

क्या बुक कर पाएंगे टिकट? 

NCMC Card का भी FASTag की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे, लेकिन 15 मार्च के बाद से इसको रिचार्ज नहीं करा पाएंगे. 

NCMC Card का क्या होगा?