Paytm Fastag कब तक कर सकते हैं यूज़? RBI ने दिया जवाब

18 Feb 2024

Paytm Fastag को लेकर बहुत से यूजर्स के पास ढेरों सवाल हैं, जिसके लिए लोग कस्टमर केयर से लेकर एक्सपर्ट तक से बात कर रहे हैं. 

Paytm Fastag पर कई सवाल

अगर आप भी Paytm Fastag का यूज़ करते हैं, तो आज हम आपको एक जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं. 

Paytm Fastag  यूजर्स 

दरअसल, Paytm Fastag को लेकर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब खुद RBI के पोर्टल पर दिए गए हैं, जिसे हम आपको बताने जा रहे हैं.

 RBI ने दिए जवाब 

Paytm Fastag को 15 मार्च के बाद इस्तेमाल कर पाएंगे? RBI ने इसको लेकर जवाब दिया है कि हां आप बैलेंस अवेलेबल रहने तक Paytm Fastag इस्तेमाल कर पाएंगे. 

15 मार्च के बाद चलेगा ?

नहीं, 15 मार्च 2024 के बाद Paytm Payments Bank के Paytm Fastag को रिचार्ज या टॉपअप नहीं कर पाएंगे. 

15 मार्च के बाद होगा रिचार्ज? 

Fastag प्रोडक्ट में क्रेडिट बैलेंस का ट्रांसफर करने का फीचर नहीं है. इसके लिए आपको Paytm Fastag को बंद करना होगा, उसके बाद रिफंड मांगना होगा. 

पुराने Fastag का पैसा? 

Paytm Payments Bank पर RBI के एक्शन के बाद से बहुत से यूजर्स नया  Fastag खरीदने होगा. ऐसे में NHAI ने ऑथराइज्ड बैंक्स की लिस्ट जारी की है.

कहां से खरीदें नया Fastag? 

NHAI की तरफ से 32 ऑथराइज्ड बैंकों की लिस्ट जारी की है, जहां से आप ऑथेंटिक FASTag खरीद सकते हैं और अपनी कार की विंड स्क्रीन पर लगा सकते हैं. 

32 बैंकों से खरीदें FASTag 

NHAI की तरफ से पहले ही ऐलान किया जा चुका है कि 29 फरवरी तक सभी को FASTag  के KYC को कंप्लीट करना होगा, नहीं तो FASTag ब्लैकलिस्ट हो जाएगा. FASTag ना होने पर दोगुना टोल टैक्स लग सकता है. 

Fastag KYC जरूरी