Paytm ने कर दिया खुलासा, कब तक चलेंगे Fastag और Wallet? 

21 Feb 2024

Paytm Bank पर RBI के बैन के फैसले के बाद कई कस्टमर के बीच में कंफ्यूजन हो रही है. कई लोग जानना चाहते है कि क्या वह आगे Wallet, Fastag, UPI सर्विस का एक्सेस कर पाएंगे. 

Paytm का बड़ा ऐलान

कस्टमर की कंफ्यूजन दूर करने के लिए आखिरकार Paytm ने बड़ी जानकारी दी. Paytm वेबसाइट पर इंपोर्टेंट अपडेट जारी किया है. 

वेबसाइट पर इंपोर्टेंट अपडेट

दरअसल, कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कुछ कॉमन सवालों के जवाब को दिया है. तो आइए जानते हैं आपके ऐसे ही सवालों के जवाब.

ऐसे ही सवालों के जवाब 

Paytm ने Fastag को लेकर कहा, हां आप Paytm Bank के FASTag / NCMC Card का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि 15 मार्च के बाद इसे रिचार्ज नहीं कर पाएंगे.

क्या यूज़ कर पाएंगे Fastag?

हां, जब तक वॉलेट में बैलेंस रहेगा, तब तक यूजर्स अपने रुपयों को दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे. हालांकि वॉलेट में 15 मार्च के बाद डिपॉजिट नहीं कर पाएंगे.

काम करता रहेगा Wallet? 

Paytm App की सर्विस बिना किसी परेशानी के चलती रहेंगी. Paytm को यूजर्स बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां मूवी और अन्य ट्रैवल टिकट बुक कर सकेंगे. 

 कर सकेंगे Ticket Book

Paytm QR Code, Paytm Soundbox या Paytm Card Machine आगे भी काम करती रहेंगी. 

आगे काम करेंगे SoundBox?

हां, Paytm पर रिचार्ज और बिल पेमेंट की सुविधा आगे भी जारी रहेगी. UPI से कनेक्ट करके ये सुविधाएं मिलती रहेंगी. 

रिचार्ज और बिल पेमेंट 

Paytm Bank में रुपये सेफ हैं और कस्टमर अपने डिपॉजिट को 15 मार्च से पहले निकाल सकते हैं, इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. 

Paytm Bank में सेफ हैं रुपये