Paytm Wallet में हैं रुपये, तो ऐसे बैंक अकाउंट में करें ट्रांसफर

06 Feb 2024

Paytm बैंक को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने सख्ती दिखाते हुए बैन कर दिया है. Paytm Bank को नए कस्टमर जोड़ने से मना कर दिया है और 29 फरवरी के बाद इस सर्विस को बंद करने को कहा है. 

Paytm Wallet में हैं रुपये 

Paytm Bank, Paytm का ही पार्ट है. इस बैंक की मदद से यूजर्स को Paytm Wallet और Paytm FASTag की सुविधा मिलती है.

Paytm Bank की सर्विस 

अगर आपके Paytm Wallet में अमाउंट है, जिसे आप खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो उसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है. आइए इसके प्रोसेस को जान लेते हैं. 

ऐसे देखें Wallet अमाउंट

इसके लिए फोन में या फिर कंप्यूटर/लैपटॉप पर Paytm को लॉगइन करें. इसके बाद ऐप में मौजूद Wallet को ओपेन करें. 

ऐप या वेब पर खोलें Paytm

इसके बाद आपको Paytm Wallet में कितने रुपये है, उसे चेक कर सकते हैं. इसके अलावा Transfer to Bank का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें. 

Paytm Wallet अमाउंट 

Transfer to Bank  पर क्लिक करने के बाद नया बॉक्स ओपेन होगा, जिसके बाद अमाउंट एंटर करना होगा. इसके बाद प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर बैंक डिटेल्स देनी होगी. 

प्रोसेस में आगे बढ़ें

इस प्रोसेस में कोई चार्ज नहीं मिलेगा, जिसकी जानकारी खुद Paytm ने दी है. Transfer to Bank पर No Fee का टैग लगा है. 

नहीं लगेगा चार्ज 

Paytm Wallet से रुपये निकालने के लिए 15 मार्च तक की डेडलाइन तय की है. ऐसे आपको जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है. 

कब तक की डेडलाइन

Paytm Fastag को लेकर कई लोग चिंतित हैं. Paytm Fastag paytm Bank से कनेक्ट होता है. इसको लेकर कंपनी ने क्लियर किया है कि ये काम करता रहेगा. 

 Fastag का क्या होगा?