15th December 2022 By: Aaj Tak Tech

Paytm ऑफर, बिजली बिल पेमेंट पर 100% कैशबैक

Paytm ने Bijlee Days की घोषणा की है. इससे Paytm से बिजली बिल देने पर बंपर फायदा होगा. 

कंपनी Paytm से बिजली बिल पेमेंट करने वाले को 100 परसेंट तक का कैशबैक और एडिशनल रिवॉर्ड्स दे रही है.

इसके लिए यूजर को हर महीने 10-15 तारीख के बीच पेमेंट करना होगा. 

बिजली डेज के दौरान Paytm 100% कैशबैक और 2000 रुपये तक का फायदा कम से कम 50 यूजर्स को दे रही है.

इसके अलावा यूजर्स को टॉप शॉपिंग और ट्रैवल ब्रांड से डिस्काउंट वाउचर भी दिया जाएगा. 

Paytm ऐप से पहली बार बिजली बिल पे करने वाले यूजर्स को 200 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा. 

इसके लिए पहली बार पेटीएम से बिजली बिल पे करने वाले यूजर्स 'ELECNEW200' ऑफर कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

यूजर्स को बिल देने के लिए Paytm मल्टीपल पेमेंट ऑप्शन देता है. 

यूजर्स बिल को Paytm UPI, Paytm Wallet, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए पे कर सकते हैं.